Facebook चलाने वाले दें ध्‍यान………..

किसी और के फोटो-वीडियो चलाया तो हो सकता तो हो सकता एक्‍शन

नई दिल्ली  YouTube के बाद अब Facebook, कंटेंट की कॉपी करने वाले अकाउंट के लिए नया नियम लेकर आया है। आजकल मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे एक जैसे ही पोस्ट ही दिखते हैं। कई अकाउंट और पेज किसी दूसरे क्रिएटर का ओरिजनल कंटेंट जैसे, फोटो, वीडियो या पोस्ट को रीपोस्ट करके ऐसे दिखाते ही, जैस कि वह उनकी ओरिजिनल कंटेंट हो। ऐसे अकाउंट और अनओरिजनल कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए फेसबुक ने नया नियम अनाउंस किया है। कंपनी ने यह कदम ओरिजनल कंटेंट और क्रिएटर्स को सपोर्ट करके के लिए उठाया है। मेटा के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी का मानना है कि क्रिएट को खुद की क्रिएटिविटी, वॉयस और विचार को आगे रखना चाहिए ना कि किसी और के कंटेंट को बिना परमिशन के रीपोस्ट करके आगे बढ़ना चाहिए। आइये, नए नियम के बारे में डिटेल में जानते हैं।

YouTube के बाद अब Facebook, कंटेंट की कॉपी करने वाले अकाउंट के लिए नया नियम लेकर आया है। आजकल मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे एक जैसे ही पोस्ट ही दिखते हैं। कई अकाउंट और पेज किसी दूसरे क्रिएटर का ओरिजनल कंटेंट जैसे, फोटो, वीडियो या पोस्ट को रीपोस्ट करके ऐसे दिखाते ही, जैस कि वह उनकी ओरिजिनल कंटेंट हो। ऐसे अकाउंट और अनओरिजनल कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए फेसबुक ने नया नियम अनाउंस किया है। कंपनी ने यह कदम ओरिजनल कंटेंट और क्रिएटर्स को सपोर्ट करके के लिए उठाया है। मेटा के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी का मानना है कि क्रिएट को खुद की क्रिएटिविटी, वॉयस और विचार को आगे रखना चाहिए ना कि किसी और के कंटेंट को बिना परमिशन के रीपोस्ट करके आगे बढ़ना चाहिए। आइये, नए नियम के बारे में डिटेल में जानते हैं।

फेसबुक के ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि हाल में उसने फीड को ज्यादा प्रासंगिक बनाने और ऑथेंटिक क्रिएटर्स को सफलता दिलाने के लिए एक लॉन्ग टर्म पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत स्पैमी कंटेंट पर लगाम लगाने से होगी। कंपनी ने बताया है कि वह प्रगति कर रही है, 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने स्पैमी विहेविहर या फर्जी इंगेजमेंट में शामिल लगभग 5,00,000 अकाउंट्स पर कार्रवाई की। इन अकाउंट के कमेंट को कम करने और उनके कंटेंट के डिस्ट्रीब्यूशन को कम करने से लेकर इन अकाउंट्स को कमाई करने से रोकने तक के उपाय किए। कंपनी बड़े कंटेंट प्रोड्यूसर्स के रूप में लगभग 1 करोड़ प्रोफाइल भी हटा दिए हैं।

Meta के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कई अकाउंट ओरिजन क्रिएटर को क्रेडिट दिए बिना ही उनका कंटेंट पोस्ट करते हैं। ऐसा करके वे ओरिजनल क्रिएटर्स की क्रिएटिविटी और हार्ड बर्क का गलत यूज कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उसे यह बहुत अच्छा लगता है कि जब क्रिएटर्स कंटेंट को रीशेयर करते हैं। किसी रिएक्शन वीडियो में कमेंट्री जोड़ते हैं या किसी ट्रेंड में शामिल होकर अपनी राय देते हैं।

Related Articles

Back to top button