मोहनलालगंज पुलिस ने बरामद किए 12 मोबाइल फोन
एसीपी और कोतवाल ने चोरी और गुम हुए फोन मालिकों को सौंपे

लखनऊ : मोहनलाल गंज कोतवाली पुलिस ने चोरी और गुम हुए 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। क्षेत्र में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।
एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी सहायता से मोबाइल फोन बरामद किए।
आरक्षी रवि सिंह ने मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम की मदद की। पुलिस ने सभी बरामद मोबाइल फोन उनके वैध मालिकों को सौंप दिए हैं।
फोन वापस पाकर लोगों ने संतोष जताया। कई लोगों ने कहा कि उन्हें अपना फोन वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।