जमीन कब्जा में नपेंगे चौकी प्रभारी-लेखपाल, गलत बिलिंग पर जेई पर होगी कार्रवाई

सड़कों की खराब गुणवत्ता जैसे कई गंभीर मुद्दों पर सीएम ने लिया संज्ञान

प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश पर कई वर्ष बाद जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों की समन्वय बैठक में सांसद और विधायकों ने कई विषय उठाए। कहा कि लापरवाही के मामलों में अधिकारी जिम्मेदारी कर आवश्यक कार्रवाई कराएं। विशेष तौर पर जमीन पर कब्जा, गलत बिजली बिल भेजना, शराब की दुकानों के सामने ड्रिंक करना जैसे मामलों में तत्काल आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकारियों से कहा गया।

सर्किट हाउस में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस, राजस्व, नगर निगम, नगर पंचायतों, पीडीए, विद्युत, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, सेतु निगम, वन, पर्यटन, स्मार्ट सिटी एवं अन्य विभागों की शिकायतों पर विभागवार विस्तार से चर्चा हुई। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के जो विषय आते हैं, उनका शीघ्रता से समाधान हो।

डीएम ने सीडीओ हर्षिका सिंह को इसकी मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यवृत्ति तैयार करने के लिए कहा। विधायकों ने झूंसी, नैनी, फाफामऊ, झलवा में जमीनों पर अवैध कब्जा को गंभीरता से लेते हुए भूमाफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को कहा।

जमीनों पर कब्जा एवं निर्माण होने पर चौकी इंचार्ज, लेखपाल की जिम्मेदारी तय की जाएगी, जिससे कार्रवाई हो सके। पीडब्ल्यूडी की सड़कों की गुणवत्ता में कमी के विषय उठाए गए। कहा कि गुणवत्ता खराब होने से सड़कें उखड़ रही हैं। शराब की दुकानों के बाहर ड्रिंक करने की शिकायत पर डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को संबंधित दुकानों को नोटिस देने एवं माडल शाप के बाहर शराब पीने पर रोक लगाने को निगरानी कराने के निर्देश दिए।

विधायकों द्वारा बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने तथा गलत विद्युत बिल जेनरेट करने एवं कटौती के बारे में कहे जाने पर जिलाधिकारी ने विभाग के अभियंताओं को फटकार लगाई। इसे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करने को कहा।

बार-बार बदले जाने वाले ट्रांसफार्मरों की जांच कराने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। एडीएम नजूल, सीटीओ, एक्सईएन विद्युत, फर्म संचालक को सदस्य नामित किया। भगवतपुर अस्पताल में 15 दिनों में अर्बन से आपूर्ति कराने को कहा।

जल जीवन मिशन की परिचर्चा में सांसद द्वारा पानी की टंकियों के सोलर पैनल की चोरी होने के बारे में बताया गया। डीएम ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीए के महाकुंभ के दौरान जो कार्य अपूर्ण है, उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

महापौर गणेश केसरवानी, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक कोरांव राजमणि कोल, एमएलसी डा.केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button