मुश्किल में भारतीय छात्र, अब अमेरिका जाना नहीं होगा आसान

ट्रंप का एक और नया फरमान, अमेरिका में F, M और J वीजा लेने वालों के लिए नई सख्ती लागू

नई दिल्ली : अगर आप अमेरिका जाने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे छात्रों और विजिटर के लिए एक जरूरी खबर आई है. अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने भारत में ऐलान किया है कि अब से F, M और J वीजा कैटेगरी में अप्लाई करने वाले सभी लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को पब्लिक यानी पब्लिक करना होगा. ये नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.

ये नया रूल F, M और J वीजा कैटेगरी के तहत आने वाले सभी एप्लीकेंट्स पर लागू होता है. यहां इसके बारे में सही से समझें. F वीजा अमेरिकी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने वाले छात्र होते हैं. M वीजा, नॉन-एकेडमिक या वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए होता है. J वीजा, एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम में शामिल होने वाले लोग (जैसे रिसर्च स्कॉलर्स, टीचर्स, ट्रेनीज़ आदि) शामिल हैं.

हाल ही में अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) ने भी कहा है कि अमेरिकी वीजा कोई अधिकार नहीं बल्कि एक विशेषाधिकार (Privilege) है. वीजा मिलने के बाद भी आपकी जांच खत्म नहीं होती. इसका मतलब अगर किसी का सोशल मीडिया प्रोफाइल संदिग्ध पाया गया तो वीजा रद्द या एंट्री रोकी भी जा सकती है.

कई छात्रों और प्रोफेशनल्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के कंटेंट को फिर से चेक करना पड़ सकता है. प्राइवेट जानकारी अब अधिकारियों के सामने होगी. सोशल मीडिया पर किए गए पुराने पोस्ट भी जांच में आ सकते हैं. इससे उन लोगों की स्क्रीनिंग आसान हो जाएगी जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स या पहचान का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया क्यों किया जा रहा है चेक?
अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, सोशल मीडिया अकाउंट्स को पब्लिक करने से व्यक्ति की पहचान की पुष्टि आसान होगी. अमेरिका में एंट्री की परमिशन (admissibility) पर फैसला लिया जा सकेगा. वीजा प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी और सेफ्टी बनी रहेगी. ये कदम दुनियाभर के सभी अमेरिकी वीजा ऑफिस में लागू किया जा रहा है ताकि संभावित खतरों का पहले से पता लगाया जा सके.

कौनसे सोशल मीडिया अकाउंट्स?
इसके लिए आपको अपना Facebook, इंस्टाग्राम, एक्स प्लेटफॉर्म, LinkedIn, YouTube और अगर टिट टॉक अकाउंट है तो वो भी पब्लिक करना होगा. इनके अलावा और कोई भी ऐसा प्लेटफॉर्म जो आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी दिखाता हो उसे भी पब्लिक करना होगा.

आपको क्या करना चाहिए अब?
जो लोग अमेरिका जाने का सोच रहे हैं या तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करना चाहिए. गैरजरूरी या विवादास्पद कंटेंट डिलीट कर सकते हैं. प्राइवेसी सेटिंग्स को Public पर सेट करें. प्रोफाइल में दिया नाम, फोटो, एजुकेशन आदि को अपने डॉक्यूमेंट्स से मिलाएं. वीजा इंटरव्यू के पहले ये सब कर लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button