सिधौली में जाली नोटों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अलग-अलग राज्यों में नोटों को खपाता था गैंग

सीतापुर : यूपी एटीएस ने शनिवार को सिधौली के अहमदपुर जट मार्ग से 1.05 लाख के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गैंग जाली नोटों को छापकर देश के अलग-अलग राज्यों में खपाता था। एटीएस गिरोह के मास्टरमाइंड को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यूपी एटीएस ने कुछ दिन पूर्व जाली नोटों के गिरोह के मास्टरमाइंड के साथ तीन तस्करों को पकड़ा था। मास्टरमाइंड से पूछताछ में सिधौली के गांधीनगर निवासी अनस अहमद का नाम सामने आया। अनस बागपत जिले की आदर्श कॉलोनी निवासी गजेंद्र यादव से एक लाख पांच हजार के जाली नोट खपाने लाया था। अनस इस गैंग के नेटवर्क की मदद से देश के अलग अलग राज्यों में जाली नोटों को खपाता था।

अनस के पास से एटीएस ने 500 रुपये के 22 जाली नोट, 200 रुपये के 94 नोट और 100 रुपये के 8 जाली नोट बरामद हुए। साथ ही थ्रेड पेपर ए 4 साइज साइज की 70 शीट में कुल 56 हजार की जाली मुद्रा और थ्रेड पेपर ए 4 साइज 46 शीट में 18 हजार चार सौ रुपये की जाली मुद्रा बरामद हुई है।

अनस अहमद की सिधौली कस्बे में हाईवे पर इंडियन बैंक के सामने सिद्दीकी रेडीमेड गारमेंट्स के नाम से दुकान है। 100 वर्ग फीट में बनी यह दुकान रेलवे ने अनस के पिता एजाज अहमद को आवंटित की थी। दुकान काफी अच्छी चलती है। एटीएस की कार्रवाई के बारे में परिजन कुछ बोलने से इन्कार कर रहे हैं। पड़ोस के दुकानदार जाकिर ने बताया कि अनस काफी मिलनसार था। उसे देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कन्वह नकली नोटों के धंधे में लिप्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button