ओमान जा रहे जहाज में लगी आग, इंडियन नेवी ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिलने पर आईएनएस तबर ने दी मदद

मुम्बई : ओमान की खाड़ी में MT Yi Cheng 6 नाम के एक जहाज में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए वहां एक मिशन पर मौजूद भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तबर ने रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है. INS तबर को आग लगी जहाज से एक डिस्ट्रेस कॉल मिला था, जिसके बाद INS पर मौजूद टीम हरकत में आई.

MT Yi Cheng 6 नाम का यह जहाज पुलाउ (एक देश) का है और इसके इंजन रूम में भीषण आग लग गई थी और जहाज पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई. इसके बाद INS तबर की टीम – 13 भारतीय नौसैनिक और 5 चालक दल के सदस्यों – ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

MT Yi Cheng 6 गुजरात के कांडला से शिनास, ओमान जा रहा था जब उसने रविवार को एक डिस्ट्रेश कॉल दिया. MT Yi Cheng 6 जहाज पर चालक दल के 14 भारतीय सदस्य सवार थे. भारतीय नौसेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, INS तबर से अग्निशमन दल और उपकरण को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर ट्रांसफर किया गया.

भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्यों के साथ जहाज भारत से ओमान के शिनास जा रहा था, जिसके इंजन रूम में भीषण आग लग गई और जहाज पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई. INS Tabar से अग्निशमन दल और उपकरण को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर ट्रांसफर किया गया. 13 भारतीय नौसैनिक और क्षतिग्रस्त टैंकर के चालक दल के 05 सदस्य वर्तमान में आग बुझाने के काम में शामिल हैं, जिससे जहाज पर आग की तीव्रता काफी कम हो गई है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button