3 अमृत भारत को आज हरी झंडी दिखाएंगे PM

राजधानी लखनऊ को बिहार और बंगाल से जोड़ेंगी, आम यात्रियों को होगी सुविधा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को तीन अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी 18 जुलाई शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी की जनसभा से तीनों अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। तीन में से एक ट्रेन का संचालन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से उत्तर प्रदेश के गोमती नगर (लखनऊ) तक होगा। तीन में से एक ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी। वहीं, दो ट्रेनें गोरखपुर होकर जाएंगी। इन ट्रेनों से पूर्वांचल और बिहार के लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

तीनों ट्रेन पहले दिन यानी 18 जुलाई को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई जाएंगी। 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी शुक्रवार को दरभंगा से 11:45 बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 9:05 बजे छूटकर दूसरे दिन गोमती नगर सुबह 4:05 बजे पहुंचेगी। नियमित रूप से 15561 दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से अपराह्न 3 बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 11:25 बजे छूटकर गोमतीनगर सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन का ठहराव न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर होगा।

रेलवे की यह नई पहल ‘वंदे भारत’ के बाद आम जनता के लिए गैर वातानुकूलित (नॉन-एसी) लेकिन सुविधायुक्त ट्रेनों की बड़ी सौगात मानी जा रही है। अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। इसका किराया भी काफी कम रखा गया है। डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन लगाने के बाद भी इस ट्रेन की औसत गति 42.77 किलोमीटर से 46. 47 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button