चंडीगढ़ में MN कंपनी की जीएम एकता की हत्या
कथित प्रेमी अनस एकता की गाड़ी लेकर भागते समय दुर्घटना, मामले की जांच हत्या के एंगल से !

मोहाली(चंडीगढ़):खरड़ के सन्नी एनक्लेव की एकता कॉलोनी में हुई मल्टीनेशनल कंपनी की जीएम एकता (27) की हत्या की गुत्थी 48 घंटे बाद भी नहीं सुलझी है। एकता का कथित प्रेमी अनस कुरैशी जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में भर्ती है और जानकारी मिली है कि उसे होश आ गया है। मोहाली पुलिस के अनुसार जीएमसीएच-32 के डाक्टरों का कहना है कि अभी अनस कुरैशी की हालत ठीक नहीं है। सूत्रों के अनुसार अनस यूपी का रहने वाला है और एक ढाबा चलाता था।
सन्नी एनक्लेव की एकता कॉलोनी में शुक्रवार रात 27 वर्षीय युवती की उसी के दोस्त ने तेजधार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान एकता के रूप में हुई है, जो यूएसए बेस्ड एक मल्टीनेशनल कंपनी में जनरल मैनेजर (जीएम) थी। हत्या कर भाग रहे आरोपी की कार शाहपुर मारकंडा (हरियाणा) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें आरोपी अनस कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खरड़ पुलिस ने आरोपी अनस के के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खरड़ के सनी एनक्लेव में शनिवार को युवती की हत्या के मामले में पुलिस के तीसरे दिन भी हाथ खाली हैं। हत्या का आरोपी अनस कुरैशी को तीसरे दिन होश आया है। अनस कुरैशी चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। खरड़ पुलिस की एक टीम उसकी निगरानी के लिए वहां तैनात है। सूत्रों से पता चला है कि अनस कुरैशी व मृतका एकता कि पिछले तीन-चार साल से दोस्ती थी।
आरोपी अनस कुरैशी एकता से प्रेम करता था और उससे विवाह करना चाहता था, लेकिन एकता के परिवार वाले भी इस रिश्ते को नहीं चाहते थे। वह एकता की शादी कहीं और करना चाहते थे। इस बार से अनस कुरैशी खफा था। वहीं एकता के परिवार वालों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया। अब कुरैशी के होश में आने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर हत्याकांड से पर्दा हटाने का प्रयास करेगी।
डीएसपी खरड़ कर्ण संधू ने बताया कि अनस के होश में अाने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा। फिलहाल अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। गौरतलब है कि एकता के बाद अब अनस ही है, जो हत्या का राज खोल सकता है।
यह है मामला