वाराणसी में अस्पताल के कर्मचारी को 4500 घूस लेते गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल परिसर में हड़कंप

वाराणसी : वाराणसी में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन के अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (फॉलोअर) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सेवालाल पुलिस अस्पताल में ओपी (अर्दली) के पद पर कार्यरत है।
मामले की जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता वेद प्रकाश राय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद राय निवासी न्यू कॉलोनी तिलमापुर, आशापुर थाना सारनाथ ने 28 जून 2025 को एंटी करप्शन संगठन, वाराणसी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद राय वर्ष 2018 में फायर सर्विस से 30 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी तबीयत खराब रहने के कारण मधुमेह और किडनी संबंधी इलाज का खर्च 44,397 रुपये का बिल दावा स्वरूप प्रस्तुत किया गया था।
इस बिल को पास करवाने के एवज में पुलिस अस्पताल में तैनात ओपी सेवालाल निवासी ग्राम जिल्हूराम, पोस्ट आपर, थाना चोलापुर द्वारा 5900 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद सोमवार को तय योजना के अनुसार शिकायतकर्ता के साथ एंटी करप्शन टीम रिजर्व पुलिस लाइन के गेट नंबर 4 के पास पहुंची।
सेवालाल ने शिकायतकर्ता को फोन कर गेट नंबर 5 के पास बुलाया, जहां दाहिनी ओर चाय की दुकान के पास उसने 4500 रुपये रिश्वत की पहली किस्त ली। जैसे ही रुपये का आदान-प्रदान हुआ, मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने सेवालाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 4500 रुपये के रासायनिक चिन्हित नोट बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध थाना लालपुर-पांडेयपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।