पीएम मोदी ने सौराष्ट्र में छह रैलियों को संबोधित किया, मोदी ने कांग्रेस से मांगी तीन गारंटी

अहमदाबाद: 2024 लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में गुजरात की 25 लाेकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। क्षत्रिय आंदोलन के बीच गुजरात पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा।

पीएम मोदी ने उत्तर गुजरात से सौराष्ट्र के तक छह रैलियों को संबोधित किया। इसमें पीएम मोदी ने कांग्रेस करी दुर्दशा का जिक्र करते खूब तीखे वार किए। गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने सुरेंद्र नगर में कांग्रेस का कटाक्ष किया। इसके बाद तीन गारंटी मांगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की पाकिस्तान से सांठगांठ सामने आ गई है।

पीएम मोदी ने मांगी तीन गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को लिखित में गारंटी दें कि वे संविधान नहीं बदलेंगे और मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस पार्टी दूसरी गारंटी दे कि एससी, एसटी, ओबीसी को दिए गए आरक्षण को बदला या हटाया नहीं जाएगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस तीसरी गांरटी दे कि जिस राज्य में कांग्रेस या सहयोगी दलों की सरकार हो वहां वोट बैंक की राजनीति नहीं करेगी। पीएम मोदी ने क्षत्रियों के गढ़ सुरेंद्र नगर में कांग्रेस को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस कहती है कि भगवान को राम का हरा देंगे। वह मुगलों वाली विचारधारा से आगे बढ़ रही है। उन्होंने इसी विचारधारा से साेमनाथ जैसे मंदिर तोड़े थे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम का अपमान किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट जिहाद की अपील कर रही है।

पाकिस्तान में होता जूनागढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जूनागढ़ में कार्यकार्ताओं के नारों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो कांग्रेस से धारा 370 और सीएए हटाने की बात करें। पीएम मोदी ने कहा उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि अगर ऐसे महान लौह पुरुष नहीं होते तो मेरा जूनागढ़ अब पाकिस्तान में होता। पीएम मोदी ने जनसभा में लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके जीवित रहते हुए कोई भी ओबीसी आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण का 1 प्रतिशत भी मुस्लिमों को नहीं देने दूंगा।

रशोत्तम रूपाला नहीं दिखे
पीएम मोदी ने सुरेंद्र और जूनागढ़ की सभाओं में कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए, लेकिन उनकी सभाओं में राजकोट से बीजेपी के कैंडिडेट परशोत्तम रूपाला गैरहाजिर रहे। राजनीतिक हलकों में परशोत्तम रूपाला की गैरहाजिरी को रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। गुजरात में रूपाला के बयान के बाद ही क्षत्रिय भड़क गए थे और उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, हालांकि जामनगर में सभा से पहले पीएम मोदी ने जाम साहब से आशीर्वाद लिया और उनसे मुलाकात की। जाम साहेब से मिली पगड़ी को पीएम मोदी ने बड़ा प्रसाद (बड़ी चीज) करार दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button