कानपुर: बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में भोजपुरी स्टार अक्षरा और मोनालिसा ka रोड शो

जनसैलाब देखकर अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा बोलीं-लव यू कानपुर

कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट पर चुनाव-प्रचार में इस बार भीड़ के सभी रिकार्ड टूट रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष में हो रहे एक के बाद एक रोड शो में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ रहा है। जानकारों की मानें तो कानपुर में पहली बार जनता में चुनाव को लेकर इतना उत्साह और उमंग देखा जा रहा है।

बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में मशहूर भोजपुरी प्रचार करने कानपुर पहुंचीं। उनके रोड शो को देखने के लिए रिकार्ड संख्या में लोग पहुंचे। रोड शो में उमड़ी लाखों की भीड़ ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में जमकर नारे लगाए। करीब 6 किलोमीटर लम्बा ये रोड शो काली मठिया से शुरू हुआ। इस रोड शो के दौरान अपार भीड़ उमड़ी। भीड़ से मोदी-योगी जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। अक्षरा सिंह ने जनसैलाब को देखकर कहा कि आई लव यू कानपुर।

अक्षरा सिंह को देखने के लिए उमड़े लोग
दोनों अभिनेत्रियां हाथ में कमल फूल का निशान पकड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं। रोड शो के दौरान कानपुर की सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आया। अक्षरा सिंह की एक झलक देखने के लिए युवाओं में उत्साह दिखा। काली मठिया चौराहे पर सैकड़ो लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रसिद्ध लोक गायिका अक्षरा सिंह और मोनालिसा का भव्य स्वागत किया। मोनालिसा को देखने के लिए युवाओं के साथ-साथ महिलाओं में भी उत्सुकता दिखाई दे रही थी। अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने अपने हाथों में बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल लेकर चल रही थीं। उन्होंने काली देवी मंदिर के सामने मां काली का हाथ जोड़कर नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।

इन जगहों से गुजरा रोड शो
रोड शो के दौरान ऐसा लग रहा था कि मानों पूरा शहर सड़कों पर उतर आया हो। अक्षरा सिंह के काली मठिया पहुंचने पर युवाओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। रोड शो गल्ला मंडी, चंदेल चौराहा, विजय नगर, डबल पुलिया, गोपाला चौराहा, छठ पूजा स्थल, नमक फैक्ट्री चौराहा काकादेव, एकता चौराहा, रावतपुर बाजार,राम लला मंदिर, पाथा माई मंदिर से होते हुए मसवानपुर सराय पहुंचा।

‘बीजेपी ने अच्छे काम किए’
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए अक्षरा और मोनालिसा ने कहा कि पिछले 10 सालों में बहुत अच्छे काम हुए हैं। मोदी-योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। बीजेपी सरकार आने के बाद काफी परिवर्तन आया है। एक सवाल के जवाब में मोनालिसा ने कहा कि उनका परिवार पहले से ही बीजेपी के साथ जुड़ा है। उन्होंने लोगों से रमेश अवस्थी को भारी मतों से जिताने की अपील की और बोलीं कि रमेश अवस्थी कानपुर के लिए अच्छा करेंगे।

मैं बहुत खुश हूं- अक्षरा सिंह
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। कानपुर शहर सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि अपने आप में एक प्यार है और जो भी यहां आता है, वह इस प्यार का मुरीद हो जाता है। उन्होंने कहा कि रोड शो के माध्यम मैं यहां के लोगों से बीजेपी प्रत्याशी और अपने भाई रमेश अवस्थी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी जनता के हित में काफी अच्छे से काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 के पार का नारा जमकर चल रहा है और जनता भी इस नारे को काफी ज्यादा पसंद कर रही है। इस बार फिर से कमल का फूल खिलने जा रहा है और अपार बहुमत से दिल्ली में मोदी जी की सरकार बनने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button