केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 60वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच को 16-16 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए।
केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने जहां 42 रनों की पारी खेली तो वहीं नितीश राणा के बल्ले से 33 रनों की पारी देखने को मिली। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी।
केकेआर ने मुंबई को 18 रनों से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बारिश से बाधित मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। केकेआर की यह नौवीं जीत है और वह 18 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। इसी के साथ कोलकाता आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले बारिश के कारण मैच दो घंटा 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बारिश ने इस मैच में खलल डाला जिससे मुकाबले को 16-16 कराने का फैसला किया गया। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करने में देर नहीं लगाई।
केकेआर शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी और टीम ने 16 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन पावरप्ले के बाद सुनील नरेन ने ईशान को आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया। यहां से मुंबई की पारी पूरी तरह लडखड़ा गई और फिर संभल नहीं सकी। मुंबई की 13 मैचों में यह नौवीं हार है और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद है। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
तिलक वर्मा आउट हुए
शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। तिलक ने 17 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। मुंबई को जीत के लिए दो गेंदों पर 21 रन बनाने हैं। पीयूष चावला और अंशुल कंबोज क्रीज पर मौजूद हैं।
नमन धीर पवेलियन लौटे
हर्षित राणा ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर को आउट कर मुंबई को सातवां झटका दिया। नमन छह गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई को जीत के लिए पांच गेंदों पर 22 रन की जरूरत है। क्रीज पर नए बल्लेबाज के रूप में अंशुल कंबोज उतरे हैं और उनके साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं।
12:20 AM, 12-MAY-2024
नेहाल वढेरा रन आउट हुए
तिलक वर्मा ने कुछ शॉट्स खेलकर मुंबई से दबाव हटाने की कोशिश की, लेकिन नेहाल वढेरा तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। इस तरह केकेआर ने मुंबई को छठा झटका दिया। मुंबई को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत है। तिलक वर्मा 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ नमन धीर क्रीज पर मौजूद हैं।
टिम डेविड खाता खोले बिना आउट
आंद्रे रसेल ने टिम डेविड को आउट कर मुंबई को पांचवां झटका दिया। डेविड तीन गेंद खेलकर खाता खोले बिना आउट हुए। अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर के गेंदबाजों ने मुंबई की पारी लड़खड़ा दी है। नए बल्लेबाज के तौर पर नेहाल वढेरा उतरे हैं और उनके साथ तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
हार्दिक पांड्या आउट हुए
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट कर मुंबई की पारी लड़खड़ा दी है। हार्दिक चार गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर अब टिम डेविड उतरे हैं और उनके साथ तिलक वर्मा भी मौजूद हैं।
केकेआर को मिली तीसरी सफलता
आंद्रे रसेल ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर केकेआर को तीसरी सफलता दिलाई। सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई ने 11 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 88 रन बनाए हैं। मुंबई को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 70 रन बनाने हैं। अब क्रीज पर तिलक वर्मा के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।
रोहित शर्मा पवेलियन लौटे
वरुण चक्रवर्ती ने रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित 24 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई ने अपने दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए हैं।
ईशान अर्धशतक से चूके
स्पिनर सुनील नरेन ने ईशान किशन को आउट कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। ईशान 22 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे हैं, जबकि रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।