महज़ 26 की उम्र में संन्यास लेने जा रहे हैं ऋषभ पंत!

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने करीब डेढ़ साल के बाद आईपीएल 2024 के माध्यम से मैदान में वापसी की है और इनकी वापसी बहुत ही शानदार रही है। ऋषभ पंत ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा की टीम में भी जगह दी गई है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत इस T20 World Cup में भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। लेकिन हाल ही में ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ऐसी जानकारी साझा की है जिसे पढ़ने के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम IPL 2024 से बाहर हो चुकी है और अब ये जल्द ही टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम के साथ उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 25 मई को अमेरिका के लिए प्रस्थान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऋषभ पंत ने 18 मई 2024 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जाहिर किया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को बना लिया है और वो जल्द ही इसमें कंटेंट डालना शुरू कर देंगे।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब से अपने यू ट्यूब चैनल का ऐलान किया है तभी से सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, इन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में प्लान करना शुरू कर दिया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो संन्यास लेने के बाद ये खुद को एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स की तरह सभी के सामने ला सकते हैं। हालांकि, इनकी पोस्ट के नीचे कई लोगों ने कमेन्ट किया है कि, इन्हें मीम रिव्यू चैनल को शुरू करना चाहिए।

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भारतीय टीम के लिए इनके प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43.7 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में खेलते हुए 30 मैचों की 26 पारियों में 34.6 की औसत से 865 रन बनाए हैं वहीं टी20 क्रिकेट में इन्होंने 22.4 की औसत और 126.4 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button