भाई को मौका देंगे अखिलेश यादव?

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने बदायूं सीट से शिवपाल यादव को टिकट दिया है लेकिन लंबे समय से चर्चा थी कि शिवपाल यादव ख़ुद चुनाव ना लड़कर अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारना चाहते हैं. हालांकि कहा जा रहा था कि अखिलेश यादव इसके लिए तैयार नहीं हैं. इधर बदायूं में गुननौर विधानभवन सीट पर सपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है. जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव पर दबाव बनाने के लिए ये शिवपाल यादव की रणनीति का यह हिस्सा है. अब सवाल ये है कि क्या अखिलेश शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे को प्रत्याशी बनायेंगे?
शिवपाल यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एक ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है कि इसबार इस सीट पर सपा को जीत मिलेगी. आदित्य यादव की उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. अब यह प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाएगा, अब राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति अगर मिल जाती है तो इस पर फैसला होगा.
धर्मेंद्र यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. साथ ही जब उनसे आदित्य यादव की उम्मीदवारी को लेकर बात हुई तो उन्होंने कहा कि पहले चाचा के लिए काम करते अब आदित्य के लिए काम करेंगे. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यहां से हमारी पार्टी को ही जीत मिलेगी.