वोटिंग पसेंटेज बढ़ाने के लिए लखनऊ के स्कूलों में बच्चों के लिये लुभावने ऑफर
मम्मी-पापा वोट डालेंगे तो बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर एक्सट्रा

लखनऊ: देशभर में अब तक 4 चरण के चुनाव हो चुके हैं. चारों चरण में वोटिंग पसेंटेज पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम रहा था. वोटिंग पसेंटेज बढ़ाने के लिए लोगों से वोट करने की अपील लगातार की जा रही है.
लखनऊ की लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग है. ऐसे में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए अलग-अलग जगहों पर कई लुभावने ऑफर दिए जा रहे है. लखनऊ के स्कूलों ने भी बच्चों के अभिभावकों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कमर कस ली है.
वोटिंग करने पर अलग-अलग सेक्टर में फ्री सर्विसेज से लेकर उपहार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस बीच स्कूल भला क्यों पीछे रहते. लखनऊ के सेंट जोसेफ स्कूल में माता-पिता के मतदान करने पर बच्चों को अतिरिक्त 10 नंबर और स्कूल के कर्मचारियों को वोट करने पर एक दिन की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी. इस पहल के जरिए लोगों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह अधिक संख्या में मतदान करें.
10 एक्सट्रा नंबर कैसे मिलेंगे?
लखनऊ में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए स्कूलों का यह फैसला काफी काम आने वाला है. सभी अभिभावक चाहेंगे कि उनके बच्चों को 10 नंबर एक्सट्रा मिल जाएं. इससे रिजल्ट में काफी फर्क पड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये 10 नंबर लिखित परीक्षा में नहीं, बल्कि प्रोजेक्ट वर्क या इंटरनल असेसमेंट में जोड़े जाएंगे. इन नंबरों को फाइनल रिजल्ट में ऐड किया जाएगा. इस प्रलोभन के बाद बच्चे भी अभिभावकों को वोट डालने के लिए जरूर कहेंगे.
49 सीटों पर होगा मतदानव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लोकसभा सीट पर 20 मई को 5वें चरण के तहत वोटिंग होगी. 5वें चरण में कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. लखनऊ लोकसभा सीट देश की हॉट सीटों में शामिल है. यहां से भाजपा के सीनियर लीडर राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि गर्मी की वजह से काफी लोग घरों से निकलकर वोट डालने से कतरा रहे हैं. लेकिन इस तरह के ऑफर मिलने पर लोग अपना अमूल्य वोट डालने से नहीं हिचकिचाते हैं.