कानपुर में पंचायती राज विभाग का बाबू रंगेहाथ गिरफ्तारः विजिलेंस टीम
महिला सफाईकर्मी के रुके वेतन के लिए 5000 लिये

कानपुर : कानपुर में विजिलेंस टीम ने मंगलवार को पंचायती राज विभाग के एक बाबू को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विकास भवन कैंटीन में उस वक्त हुई, जब बाबू एक महिला सफाईकर्मी का रुका हुआ वेतन जारी करने के एवज में कथित तौर पर घूस ले रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बाबू 10,000 रुपये की घूस की मांग कर रहा था, जिसमें से उसने 5,000 रुपये की पहली किश्त लेते हुए विजिलेंस के जाल में फंस गया। महिला सफाईकर्मी ने वेतन जारी करवाने के लिए कई दिनों से प्रयास कर रही थी, लेकिन बाबू बिना रिश्वत लिए उसका काम नहीं कर रहा था।
बाबू को नवाबगंज थाने ले गई है टीम
परेशान होकर उसने विजिलेंस टीम से संपर्क किया, जिसने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया। विजिलेंस टीम ने बाबू को विकास भवन की कैंटीन में पैसे लेते हुए दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद, टीम ने बाबू से कैंटीन में ही प्रारंभिक पूछताछ की, जिसके बाद उसे नवाबगंज थाने ले जाया गया, जहां मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।