बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित 82.91 परीक्षार्थी पास
पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर, 500 में से 489 अंक मिले

पटना : BSEB 10th Result 2024 बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1.30 बजे जारी हो गया है। लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम की घोषणा की है। बता दें कि बिहार बोर्ड रिजल्ट देने में सबसे आगे और तेज है। पिछले साल भी बोर्ड ने 31 मार्च को ही रिजल्ट दिया था।
इस साल लड़के लड़कियों से आगे रहे हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स लिस्ट 2024 की बात करें, तो टॉप 3 में लड़कों का दबदबा साफ झलकता है। शिवांकर कुमार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2024 में पहले स्थान पर हैं। पूर्णियां के जिला स्कूल से पढ़ने वाले शिवांकर को बिहार बोर्ड मैट्रिक में 500 में से 489 अंक मिले हैं।
परिणाम की घोषणा के बाद जब मीडिया ने शिवांकर से बात की, तो उन्होंने अपनी कामयाबी का एक खास राज बताया। उन्होंने बताया कि वो कौन सी एक खास ट्रिक थी, जिसका दामन थामकर वो पूरे बिहार में मैट्रिक 2024 में अव्वल बन गए।
समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि, तीसरे स्थान पर 486 अंकों के साथ चार परीक्षार्थी जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसाही के सुमन कुमार पूर्वे, सारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की पलक कुमारी तथा वैशाली के एसएमटी हाई स्कूल की साजिया परवीन हैं। टाप 10 में शामिल 26 परीक्षार्थियों में दो जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं।
शिवांकर से जब पूछा गया कि उन्हें कैसे पता चला कि उन्होंने राज्य में टॉप किया है। वो बिहार बोर्ड मैट्रिक स्टेट टॉपर हैं। तो उन्होंने हल्की सी मुस्कान के साथ कहा- मेरे कोचिंग के सर ने मुझे कॉल करके बताया। शिवांकर दो भाई और दो बहन (Shivankar Kumar family) हैं। शिवांकर उनमें सबसे छोटे हैं। एक बड़े भाई और बड़ी बहन ग्रेजुएशन कर चुके हैं। दूसरी बहन पार्ट 2 की पढ़ाई कर रही है।
वहीं, मैट्रिक टॉपर 2024 शिवांकर कुमार के टीचर ने बताया कि ‘जब शिवांकर कोचिंग आया था, तभी से हमलोग देख रहे थे कि उसमें लगन और मेहनत करने की क्षमता कुछ ज्यादा नजर आ रही थी। इसके अंदर जिज्ञासा बहुत थी।’