‘खालिस्तान समर्थकों पर लगाम लगाए ब्रिटेन’: NSA अजित डोभाल
ब्रिटेन के NSA टिम बैरो भारत पहुंचे

नई दिल्ली : ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरो गुरुवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की। खास बात है कि इस मुलाकात के दौरान चर्चा का केंद्र बिंदु टेक्नोलॉजी और सुरक्षा पहल के इर्द-गिर्द रहा। भारत और यूके दोनों आपसी संबंधों में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाना चाहते हैं।
इस दौरान अजित डोभाल ने अपने ब्रिटिश समकक्ष के सामने ब्रिटेन में सिख कट्टरपंथ को लेकर चिंता व्यक्त की। दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
सिख कट्टरपंथ पर चिंता
बैठक के दौरान एनएसए अजीत डोभाल ने ब्रिटेन में बढ़ते सिख कट्टरपंथ पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने ब्रिटेन सरकार को खालिस्तानी तत्वों पर लगाम लगाने की जरूरत बताई। खालिस्तान समर्थकों की तरफ से लंदन में हिंसक विरोध प्रदर्शन के हालिया प्रकरणों के मद्देनजर यह मुद्दा उठाया गया था। इसमें मार्च 2023 में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) नेता अवतार सिंह खांडा की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शन भी शामिल था।
खांडा की बाद में जून 2023 में यूके के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। बैरो दोनों देशों के एनएसए के नेतृत्व में एक हाई लेवल चर्चा में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षा, टेक्नोलॉजी और क्षेत्रीय मामलों सहित विभिन्न मोर्चों पर सहयोग को मजबूत करना है।
विदेश मंत्री जयशंकर से भी की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) टिम बैरो से मुलाकात की। दोनों ने अनेक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इसके बारे में विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा। जयशंकर ने लिखा कि ब्रिटेन के एनएसए टिम बैरो से आज दिल्ली में मुलाकात सुखद रही। अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की। समझा जाता है कि जयशंकर और बैरो ने पश्चिम एशिया के हालात पर भी विचार-विमर्श किया।