गोवा में बुराड़ी जैसी घटना, फ्लैट में मृत मिले दो सगे भाई, मां बेहोश…

पणजी: गोवा के दो सगे भाईयों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने दो भाईयों के शवों को एक फ्लैट से बरामद किया तो वहीं मां बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने अनुसार दोनों मृत युवकों की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस की प्रांरभिक जांच में दोनों भाईयों की मौत कुपोषण से होने की बात सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि परिवार उपवास कर रहा था और दिन में सिर्फ एक खजूर खा रहा था। फ्लैट के अंदर दो भाईयों की मौत के बाद पड़ोसी भी हतप्रभ हैं। उनका कहना है कि महीने भर से परिवार का बाहर आना जाना नहीं था।
नहीं लेने थे किसी से मदद
पुलिस ने अनुसार फ्लैट में मृत पाए गए दोनों भाई पढ़े-लिखे थे। बड़े भाई की उम्र 29 साल थी। वह मैकेनिकल इंजीनियर था। छोटे भाई की उम्र 27 साल थी। मृतकों की विसरा जांच में जहां खाना नहीं खाने के चलते मौत की बात सामने आई है तो वहीं दूसरी मृतकों के चाचा ने बेरोजगारी से डिप्रेशन के बाद इस स्थिति के निर्माण की बात कही है। उनके अनुसार बड़े बेटे ने मैकेनिकल इंजीनियर था और छोटा बेटा कॉमर्स ग्रेजुएट था। वे ऐसे थे जो किसी से मदद नहीं मांगते थे। यह परिवार इमारत के दूसरी मंजिल पर रहता था।
मस्जिद के पास थी इमारत
गाेवा के दक्षिणी हिस्से में यह घटना जिस इमारत में सामने आई है। मस्जिद-ए-सिद्दीकी मस्जिद के करीब स्थित है। पुलिस के अनुसार विसरा परीक्षण के तमाम अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इसमें विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। मां मानसिक तौर ठीक नहीं है। ऐसे में फ्लैट के अंदर क्या हुआ? उनके होश और संतुलन में आने के बाद इस पता चल चल सकेगा। इस घटना के सामने के बाद दिल्ली की बुराड़ी मामले की याद ताजा हो गई है।