ऋषिकेश में कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या
इलाके में सनसनी, किरायेदार फरार, पुलिस कर रही है तलाश

देहरादून : ऋषिकेश के तपोवन में डैक्कन वैली अपार्टमेंट में रहने वाले कैफे संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के बाद सोसाइटी में ही दूसरे फ्लैट पर किराये में रहने वाला युवक और उसका साथी फरार हैं।
पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले ही उसने फ्लैट किराए पर लिया था। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस रंजिश, प्रापर्टी विवाद को वजह मानकर जांच कर रही है।
सिर और सीने में गोली लगने के बाद नितिन वहीं गिर गए। गोली की आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचा और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दोनों हत्यारे मौके से स्कूटी लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर नितिन के स्वजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट में नितिन के चार फ्लैट हैं।
रात करीब ग्यारह बजे अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाने के बाद वह सोसाइटी में अपने फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट के बाहर खड़े थे। इस दौरान लिफ्ट खुलते ही दो युवक उसमें से बाहर निकले। उन्होंने नितिन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ चार राउंड फायर किए।
अपार्टमेंट में किसी एक व्यक्ति का फ्लैट खुद को बागपत का नितिन बताने वाले व्यक्ति ने 17 अप्रैल को ही किराए पर लिया। 25 अप्रैल को उसका एक साथी भी यहां रहने आया था। इस घटना के बाद किरायेदार और उसका साथी फरार है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच आफ आ रहा है। पुलिस उन्हें शूटर मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। मृतक नितिन देव के कुछ लोगों से प्रापर्टी को लेकर विवाद की बात भी सामने आई है।
प्रापर्टी विवाद और रंजिश में शूटर के जरिए हत्या कराने की आशंका जताकर पुलिस जांच कर रही है। सीओ नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि घटना के बाद से किरायेदार गायब है। जो पहचान पत्र किरायेदार ने दिया था उस नाम, पते पर तस्दीक के लिए कुछ टीमें पश्चिम यूपी रवाना की गई हैं। किरायेदार के साथ दूसरा युवक कौन था उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।