पूर्व सपा विधायक पर मजार बनाकर थाने की जमीन हथियाने का केस दर्ज

सादुल्लाह नगर (बलरामपुर): समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी अब सादुल्लाहनगर थाने की जमीन हथियाने के मामले में फंस गए हैं। डीएम की जांच में पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक थाने शरीफ शहीदे मिल्लत अब्दुल कद्दूस शाह रहमतउल्लाह अलैह नामक समिति का गठन पूर्व विधायक ने कराया और अपने सगे भाई मारूफ अनवर हाशमी को मुतवल्ली नियुक्त कर थाने की जमीन पर मजार बना दिया। यही नहीं थाने के नाम की जमीन को हटवाकर समिति का नाम भी दर्ज करा दिया।
मामले की जानकारी होने पर डीएम अरविंद सिंह ने जांच कराई तो पूरा खेल सामने आया। जमीन कब्जाने व खतौनी में हेराफेरी की कार्रवाई साल 2013 में हुई उस समय प्रदेश में सपा सरकार थी और आरिफ अनवर हाशमी सादुल्लाहनगर विधानसभा से विधायक थे।
डीएम का कहना है कि थाने की खाली पड़ी जमीन पर सिपाहियों के लिए आरक्षी बैरक का निर्माण होना था लेकिन निर्माण शुरू होने से पहले ही उस जमीन को कब्जे में ले लिया गया। मामले की जांच रिपोर्ट मिलने पर फिर से खतौनी में सादुल्लाहनगर थाने की जमीन दर्ज की गई है।
वहीं खतौनी में परिवर्तन के बाद स्थानीय लेखपाल सुनील कुमार की तहरीर पर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, उनके भाई मारुफ अनवर हाशमी, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही समिति के अन्य सदस्यों के नाम एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक बृजनंदन सिंह का कहना है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर विवेचना होगी।