कानपुर में इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
पैर में लगी गोली लगने के बाद गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं 17 मुकदमे

कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस और इनामी बदमाश की मुठभेड़ हो गई। पुलिस फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में एक गोली लगी है। उसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा, एक 315 बोर जिंदा कारतूस, एक 315 बोर खोखा कारतूस और एक बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
सूचना मिलते ही पनकी पुलिस मय फोर्स उस स्थान से पहले रुक गई। इसके बाद बदमाश को हिरासत में लेने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को सामने से आता हुआ देख बदमाश ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और उसको उपचार के लिए भेजा गया है।
25,000 का इनामी बदमाश है आकाश कोष्ठा
पनकी पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना सचेंडी पर पंजीकृत मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट का वांछित व 25,000 का इनामी बदमाश आकाश कोष्ठा पुत्र रमेश कोष्ठा निवासी 147 महावीर नगर, गंगागंज पनकी थाना क्षेत्र में मौजूद है। किसी घटना को अंजाम देने के लिए देर रात को पनकी कपली अंडरपास के पास खड़ा है।
लोकेशन और मूवमेंट को ट्रैक किया
उसने हाथ में लोहे का कुछ औजार लिया हुआ है। इस पर पनकी टीम द्वारा अभियुक्त की लोकेशन और मूवमेंट को ट्रैक किया गया। इसके बाद उसको घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। बदमाश ने अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं, पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जबावी फायर किए।
बाएं पैर में लगी गोली, ये सामान हुआ बरामद
पुलिस फायरिंग में आकाश कोष्ठा के बाएं पैर में एक गोली लगी और उसको हिरासत में ले लिया गया। वहीं, प्राथमिक उपचार के लिए घायल बदमाश को आकाश कोष्ठा को अस्पताल भेजा गया है। आकाश कोष्ठा के पास से एक 315 बोर तमंचा, एक 315 बोर जिंदा कारतूस, एक 315 बोर खोखा कारतूस और एक बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 17 मुकदमे
मामले में थाना पनकी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है है। बदमाश आकाश कोष्ठता थाना सचेंडी में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी है। इसके विरुद्ध कानपुर के कई थानों कुल 17 अभियोग पंजीकृत है, जिसमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि शामिल हैं।