सीएम योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद और रामपुर दौरा

प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड में ली सलामी

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद और रामपुर दौरे के दौरान लोगों से लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने आज देशवासियों में विश्वास कायम किया है। दुनिया में आज भारत के प्रति विश्ववास बढ़ा है, ये सम्मान 140 करोड़ जनता का सम्मान है। देश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ी है, आतंकवाद समाप्त हुआ है। हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट, जैसी सुविधा बढ़ी है। मुढ़ापांडे एयरपोर्ट मुरादाबाद से दूर और रामपुर से पास है। ये रामपुर को विकसित करने के संदेश हैं।

योगी ने कहा कि प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। लगातार उद्योग लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज तैयार करवाए जा रहे हैं। अब रामपुरी चाकू में सुरक्षा की धार देंगे। इसके साथ ही वायलिन के स्वर के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार को विजयी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि रामपुर आज एक विकास की नई पहचान बना रहा है। स्वानिधि योजना से एक नई पहचान मिली। रामपुर की पहचान जेब काटने के लिए होती थी, इसी चाकू से लोगों को सुरक्षा दे दी। पहले जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता था आज उसी जमीन पर यहां की जनता को स्वनिद्धि गलियारे जैसी योजनाएं दी जा रही है। रामपुर का नवनिर्मित सर्किट हाउस का नाम संत रविदास के नाम पर होगा। उन्होंने कहा था मन चंगा तो कटौती में गंगा, मन के जीते जीत, मन हारे हार।

जिस रामपुरी चाकू से जेब काटी जाती थी, उससे लोगों को अब दी जा रही सुरक्षा
जिस रामपुरी चाकू से पहले जेबें काटी जाती थीं, उससे हमने लोगों को सुरक्षा दी है। शनिवार को फिजिकल कॉलेज के मैदान में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कहीं।
उन्होंने बिना नाम लिए आजम खां पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा पहले लोगों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा किया जाता था और उन पर संस्थान खड़े किए जाते थे। लेकिन आज हमारी सरकार लोगों को कई गुना मुआवजा देकर शिक्षा दे रही है। उन्होंने कहा होली से पहले 610 करोड़ की परियोजना के साथ यहां आया हूं। आपको बधाई देता हूं।

भारत के लिए चाहिए विकसित उत्तर प्रदेश
योगी ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तरप्रदेश चाहिए। इसके लिए विकसित रामपुर चाहिए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का संकल्प विकसित भारत है। कहा कि यूपी में 2017 से पहले दंगा होता था, अब यूपी में है सब चंगा है। बहन-बेटियों की मजबूत सुरक्षा की गई है। अगर किसी अपराधी ने बहन-बेटी के साथ गलत हरकत की तो अगले चैराहे पर उसे दबोच लिया जाएगा।

आज मोदी के कारण 140 करोड लोगों का सम्मान बढ़ा है। देश की सीमाए सुरक्षित है। आतंकवाद, नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है। विकास का कार्य हाईवे, रेलवे और उद्योग के रूप में नई पहचान बना रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकारी सुविधाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। सभी को सुरक्षा दी जा रही है चाहे वह बेटी हो या व्यापारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button