उत्तराखंड मे जंगलों आग लगाने की साजिश!
चमोली से पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया

गोपेश्वर/चमोली(उत्तराखंड): चमोली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवा वनाग्नि को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और युवकों को गिरफ्तार किया।
उत्तराखंड के जंगलों में लगी भयावह हो चुकी है और अब वह लोगों घरों-आंगन तक पहुँच गई है। ये आग इतनी भयावह हो गई है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। आग के कारण लगभग एक हजार हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर खाक हो गए हैं। वहीं, कुछ लोगों के मौत की भी खबर है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़के जंगल में आग लगाने की बात कर रहे हैं।
सामने आए वीडियो में दो लड़के हैं, जबकि एक वीडियो बना रहा है। इनमें से एक लड़का कहता है, “देखिए फाइनली गाइज, हम लोग आग लगाने का काम कर रहे हैं। आग लगाना और आग से खेलना ही हमारा काम है। हम जब-तब आग से खेलते रहते हैं। आज हम लोग यही काम करने यहाँ आए हैं। हम यहाँ पहाड़ को जलाकर भस्म कर देंगे। नीचे गिरे पत्तों को भी जलाकर राख कर देंगे।”
तीनों युवकों को थाना गैरसैंण लाया गया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया था। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने वनों को आग से बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना वाले क्षेत्रों में आग बुझाने की सबसे पहले जिम्मेदारी स्थानीय निवासियों की है। आग लगने पर वन विभाग व फायर सर्विस को सूचित करें।