नोएडा में मॉल के बाहर चल रहा था धर्मांतरण का रैकेट

छात्रा को ईसाई बनाने की कोशिश, 4 युवतियाँ समेत 6 गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से धर्मांतरण का खेल उजागर हुआ है। यहाँ बीटेक की छात्रा को ईसाई धर्म में आने के लिए उकसाने के मामले में एक्सप्रेसवे पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन छह आरोपितों में से 4 युवतियाँ भी हैं। पुलिस ने सबको पकड़कर जेल में भेज दिया है। इनकी पहचान वाई वाई बोन, अभिरैना, ऋषभ नायर, रवि तेजा, ईशु और रूथु के तौर पर हुई है।

इस मामले में आगे पड़ताल के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस सारे आरोपितों के मोबाइल जाँच रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये लोग राज्य में कब से सक्रिय हैं और इनके साथ और कौन-कौन है। एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि इस मामले के संबंध में जितेंद्र बहादुर नाम के व्यक्ति ने एक्सप्रेवे थाने में शिकायत दी थी।

शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी बीटेक की पढ़ाई कर रही है और जब भी वह बस से उतरकर घर आती है तो रास्ते में गुलशन मॉल पड़ता है, जहाँ इशु, रूखु समेत चार युवतियाँ और एक युवक उससे मिलते हैं। ये लोग बच्ची को बाइबल पढ़ाने के लिए बुलाते हैं और उससे कहते हैं कि हमारे घर आ जाओ।

शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस तरह ये लोगों को बाइबल पढ़ाने के बहाने घर पर बुलाते हैं उन्हें आशंका है कि वो धर्म परिवर्तन कराने का रैकेट चलाते हैं। इस मामले में पुलिस ने उस घर के मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है जहाँ ये लोग रहते थे और बाइबल पढ़ाने के लिए बुलाते थे।

वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी पुलिस को बताया है कि ये आरोपित लोगों को अपने घर ही इसलिए बुलाते थे ताकि उनका धर्म परिवर्तित किया जा सके। व्यक्ति का कहना है कि इन लोगों का शिकार उसकी बेटी भी हुई थी। हालाँकि उसने जाने से मना कर दिया था तो बाद में फोन पर कॉल आने लगी थीं।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपितों में से 4 महिलाएँ आँध्र प्रदेश, केरल, कोलकाता और तमिलनाडु की रहने वाली हैं। इन पर आरोप है कि ये जेपी विश टाउन और वाजिदपुर गाँव के पास बने गुलशन मॉल के आसपास किशोरियों को अपना शिकार बनाती थीं और ईसाई धर्म की पुस्तकें बाँटकर धर्मांतरण करवाने का प्रयास करती थीं।

पुलिस को भी शिकायत मिली थी कि गुलशन मॉल और विश टाउन सोसाइटी के आसपास धर्मांतरण को लेकर कुछ महिलाएँ और लड़कियाँ सक्रिय हैं जो आते-जाते लोगों को रास्ते में रोक कर ईसाई धर्म की पुस्तकें लेने का दबाव बनाती हैं। इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल थे जिन्हें देखने और शिकायत पाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि नोएडा ने कई बार धर्मांतरण की घटनाएँ सामने आई हैं। 2021 में एक मूक बधिर स्कूल के 18 बच्चों के धर्मांतरण का मामला आया है। 18 सितंबर 2023 को साहिबाबाद पुलिस ने भी धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का खुलासा करके 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसमें भी 7 महिलाएँ थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button