दिल्ली ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की, लखनऊ को छह विकेट से हराया
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 167 रन बनाए

लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैच में 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बना इस मैच को अपने नाम कर लिया।
दिल्ली ने छह विकेट से जीता मुकाबला
आईपीएल 2024 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को विकेट से हराकर उनके जीत के रथ को रोक दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर औ पृथ्वी शॉ के बीच 24 रन की साझेदारी हुई जिसे यश ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने वॉर्नर (8) को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। वहीं, शॉ चार चौकों की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब हुए।
डेब्यू मैच में मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जैक फ्रेजर मैकगर्क और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले मैकगर्क को 140 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वहीं, पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (15) और शाई होप (11) के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रन की नाबाद साझेदारी हुई। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दिल्ली को लगा चौथा झटका
दिल्ली को चौथा झटका रवि बिश्नोई ने 146 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को आउट किया। वह चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाने में कामयाब हुए। अब टीम को जीत के लिए 27 गेंदों में 22 रन की जरूरत है।
मैकगर्क आउट हुए
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका नवीन-उल-हक ने जैक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में दिया। वह 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 157.14 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और पांच छक्के लगाए। मैकगर्क ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और शाई होप मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 28 गेंदों में 22 रन की जरूरत है।
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंदों में पचासा पूरा किया। वह 32 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। अब तक उनके बल्ले से दो चौके और पांच छक्के निकल चुके हैं। वह दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 136/2 है।
10:33 PM, 12-APR-2024
LSG vs DC Live Score : 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 90/2
11 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। दिल्ली की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। ऋषभ पंत और जैक फ्रेजर मैकगर्क के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। टीम का स्कोर 90/2 है।
पृथ्वी शॉ हुए आउट
स्पिनर रवि बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका देते हुए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आउट किया। पृथ्वी 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। पृथ्वी के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं। उनके साथ जैक फ्रेजर मैकगर्क क्रीज पर मौजूद हैं।
पृथ्वी-मैकगर्क ने संभाला
दिल्ली कैपिटल्स को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शा और जैक फ्रेसर मैकगर्क ने संभाला और पावरप्ले समाप्त होने तक टीम ने एक विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। पृथ्वी फिलहाल 19 गेंदों पर 32 रन और मैकगर्क आठ गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वॉर्नर हुए आउट
लखनऊ सुपरजाएंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया। वॉर्नर नौ गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए।