पंजाब ने लखनऊ को हराया, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप
पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर श्रेयस अय्यर

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। वहीं इस हार के बाद ऋषभ पंत की टीम के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल हो गई है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 236 रनों का पहाड़ खड़ा किया।
रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. मैच शुरू से ही पंजाब के हाथों में थी और इस टीम ने एक बार भी एलएसजी को दबदबा नहीं बनाने दिया. पंजाब के सलामी बल्लेबाज युवा प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 200 प्लस स्कोर बनाने में मदद की. जबकि, एलएसजी की टीम 20 ओवर में 199 के स्कोर पर ही सिमट गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाई है। श्रेयस अय्यर की टीम अब 11 में से 7 मुकाबले जीतकर नंबर-2 पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ की राहें कठिन हो गई है। ऋषभ पंत की टीम 11 में से 6 मुकाबले हार चुकी है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब LSG को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और इसके अलावा बाकी मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
जिस पिच पर टीम के कप्तान ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके, वहां उत्तराखंड टिहरी के रहने वाले पहाड़ी बॉय ने पंजाब किंग्स के नाक में दम कर दिया। आयुष बडोनी ने लखनऊ के लिए 40 गेंद में 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए।
आयुष की वजह से 199 रन बना पाई LSG
आयुष पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जिस तरह से धुनाई कर रहे थे, उसे देखकर एक बार ऐसा लगा कि वह लखनऊ के लिए मैच को बना देंगे, लेकिन बीच में समद ने उनका साथ छोड़ दिया। समद के आउट होने के बाद पूरा भार बडोनी पर आ गया है। ऐसे में उन्होंने रन गति को और तेज करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया। टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद आयुष बडोनी ही थे, जिन्होंने लखनऊ की टीम को 199 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।