वैंकूवर में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने दिलजीत

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिलजीत इन दिनों अपनी एक्टिंग और सिंगिंग दोनों में आसमान को छू रहे हैं। हाल ही में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म क्रू और चमकीला में नजर आए थे। उनका किरदार दर्शकों को खूब भाया।
तो वहीं दूसरी तरफ देश से लेकर विदेश में एक के बाद एक कॉन्सर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ था जहां पूरा बॉलीवुड उनके गानों पर झूमता नजर आया था। वहीं अब उनके कनाडा वाले कॉन्सर्ट ने हलचल मचा दी और इतिहास रच दिया।
दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)ने हाल ही में वैंकूवर में अपने प्रदर्शन से 54,000 से अधिक फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया और इतिहास रचा है। इसी के साथ अभिनेता वैंकूवर केबीसी प्लेस स्टेडियम में प्रदर्शन करने वाले पहले पंजाबी संगीतकार बन गए हैं। सिंगर ने अपने इंस्टा पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘हिस्ट्री लिख दी गई है, बीसी प्लेस्ड स्टेडियम खचाखच भरा है, पूरी टिकटें बिक गई हैं, दिल-लूमिनाटी टूर’।
कॉन्सर्ट में गाए ‘GOAT’ के गाने
सिंगर ने कॉन्सर्ट में अपनी एल्बम ‘GOAT’ के गाने गाए थे। इस दौरान वो ब्लैक कुर्ता, सलवार और पगड़ी पहने नजर आए थे।
‘चमकीला’ बनकर छाए दिलजीत
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत ने हाल ही में 80 के दशक के मशहूर पंजाबी सिंगर ‘अमर सिंह चमकीला’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा उनकी वाइफ के किरदार में नजर आई थी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।