गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की मौत; हॉस्टल के कमरे में बेड पर मिली लाश

गोरखपुर : बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD) गोरखपुर के एनेस्थीसिया विभाग के 32 साल डॉक्टर की उसके हॉस्टल के कमरे से लाश मिली है. अविशो डेविड नाम के इस डॉक्टर की लाश उसके कमरे में बेड पर पड़ी मिली, दरवाजा अंदर से बंद था.
सुबह 10:00 बजे जब वह डिपार्मेंट में ड्यूटी पर नहीं आए और फोन भी नहीं रिसीव हो रहा था तो एनेस्थीसिया विभाग के कर्मचारी उनके कमरे पर उन्हें बुलाने के लिए पहुंचे. कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था. फिर बड़ी मुश्किल से जब खिड़की से कमरे में कर्मचारियों ने नजर दौड़ाई तो डॉक्टर बेड पर पड़े थे, इसके बाद कर्मचारियों ने विभाग के डॉक्टरों को जानकारी दी. स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस और वरिष्ठ डॉक्टरों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद डॉ. डेविड की लाश को देखकर सभी हैरान रह गए.
फिलहाल कमरे का दरवाजा बंद होने से मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है लेकिन, उनकी मौत हुई यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. जिसके लिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुलिस अपना रही है. डॉ. डेविड का परिवार भी यहां नहीं रहता है, उनकी शादी हो चुकी है. पत्नी और परिवार के लोग केरल के पामपडुमकुक्षी जिले में रहते हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज से ही वह पीजी एनेस्थीसिया कर रहे थे. लास्ट ईयर में थे और 2 महीने बाद परीक्षा शुरू होने वाली थी. घर वाले केरल से चल दिए हैं.
एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हम इसे न तो सामान्य मौत कह सकते हैं और ना ही आत्महत्या, जांच चल रही है. जांच के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. फिलहाल घटना से डॉक्टरों में हड़कंप मचा है. डॉक्टर के कमरे से मिला वैक्रोनियम ब्रोमाईड का इंजेक्शन: डॉ. डेविड के कमरे से “वैक्रोनियम ब्रोमाईड” नाम की इंजेक्शन की शीशी मिली है, जो खाली थी. डॉक्टर के हाथ में इंजेक्शन लगे होने के दो निशान भी मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है इसका अधिक डोज लेने से डॉक्टर की मौत हुई होगी.
एक डॉक्टर के अनुसार जो इंजेक्शन कमरे से पाया गया है वह किसी भी ऐसे रोगी या व्यक्ति को गलती से दे दिया जाए तो उसकी सांस रुक सकती है. उसे लकवा मार सकता है और मृत्यु भी हो सकती है. यह इंजेक्शन डॉक्टर ने क्यों लिया होगा यह भी पता करने की बात है. इसकी निश्चित मात्रा का उपयोग डॉक्टर सर्जरी या वेंटिलेशन के दौरान करते हैं.
डेढ़ साल पहले डॉ. डेविड की हुई थी शादी: डॉ. डेविड की डेढ़ साल पहले केरला में गायनकोलॉजिस्ट से हुई थी. पत्नी की इसी सप्ताह डिलीवरी होनी है. डॉक्टर शुक्रवार को छुट्टी लेकर केरल अपने घर जाने वाला था.