नकली डेट लगाकर बेचा जा रहा बड़े-बड़े ब्रांड का एक्सपायर सामान: नकली है आपका शैंपू-डियो!

करीब 40 लाख रुपये से अधिक कीमत का एक्सपायर हो चुका सामान बरामद

नई दिल्ली: बाजार में क्या सही है और क्या गलत इसका पता लगा पाना अब मुश्किल होता जा रहा है. जालसाजों ने नकली प्रोडक्ट्स का मायाजाल बिछा रखा है. हमने आपको एक दिन पहले गाजियाबाद की खबर दिखाई थी, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के एक्सपायर्ड प्रोडक्ट गोदाम में रखे हुए थे. अब हम आपको दिल्ली में हो रही जालसादी के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो एक्सपायर्ड फूड और ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदता था और फिर उनकी तारीख बदलकर उन्हें बेचते थे.

बड़े-बड़े ब्रांड के एक्सपायर हो चुके सामान पर लेजर प्रिंटिंग मशीन की मदद से नकली मैन्युफैक्चरिंग डेट डालकर उसे बाजार में बेचने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अंबाला कैंट, हरियाणा निवासी अश्विनी कोहली (58) के रूप में हुई है।

आरोपी नामी ब्रांड के खाने-पीने से लेकर बॉडी लोशन, परफ्यूम, शैंपू और दूसरे एक्सपायर सामान को भिवंडी और पुणे के कबाड़ियों से खरीदकर दिल्ली लाते थे। इन पर डली मैन्युफैक्चरिंग डेट को केमिकल की मदद से साफ कर उस पर नई डेट डालकर उसे बाजार में दोबारा से उतार दिया जाता था। इसके बदले गैंग को मोटा मुनाफा हो रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 40 लाख रुपये से अधिक कीमत का एक्सपायर हो चुका सामान बरामद किया है। इसमें कॉम्प्लान, हॉर्लिक्स, ग्लूकॉन-डी, शैंपू, परफ्यूम, बॉडी लोशन शामिल है। वारदात में इस्तेमाल होने वाली लेजर प्रिंटिंग मशीन और कई बड़ी कंपनियों के स्टीकर व आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस को कई आरोपियों की तलाश है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि अपराध शाखा के साइबर सेल को खबर मिली कुछ लोग भारतीय व विदेशी ब्रांड के एक्सपायर हो चुके सामान का धंधा कर रहे हैं। गिरोह इन पर नई तारीख डालकर दोबारा से एक्सपायर हो चुके सामान को उतार रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जांच के आदेश दिए गए।

फौरन एसीपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर विवेकानंद व अन्यों की टीम का गठन किया गया। टीम को पता चला कि आरोपी ने वेस्ट मोती बाग और सराय रोहिल्ला इलाके में प्रिंटिग की मशीन लगाने के अलावा यहां गोदाम भी बनाया हुआ है। टीम ने दोनों जगह छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में सामान बरामद होने के अलावा लेजर प्रिंटिंग मशीन बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से अश्विनी कोहली नामक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली के नंगली पूना, स्वरूप नगर, सुभद्रा कॉलोनी, शास्त्री नगर व दूसरी जगहों पर छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। एक्सपायर हो चुके सामान को दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर दिया जाता था।

कारोबार में घाटा होने के बाद शुरू किया गोरखधंधा…
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अश्विनी कोहली ने बताया कि वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात केवल आनंद नामक एक व्यक्ति से हुई। उसका खाने-पीने की एक्सपायर चीजों का कारोबार था। वह इन सामान पर नई तारीख डालकर उसे मार्केट में दोबारा से बेच देता था। कारोबार में घाटा होने के बाद अश्विनी पर मोटा कर्जा था।
केवल आनंद से बातचीत के बाद अश्विनी भी इस अवैध धंधे में कूद गया।

आरोपी ने लेजर प्रिंटिग मशीन खरीदने के अलावा दूसरे राज्यों से कुछ भी एक्सपायर सामान खरीदना शुरू कर दिया। उसकी डेट को केमिकल की मदद से साफ कर आरोपी उस पर नई डेट या कई बार नया स्टीकर लगाकर मार्केट में बेच देते थे।

यह सामान हुआ बरामद…
. फॉग बॉडी स्प्रे की 1600 बोतल
. अजमल डियो की 4752 बोतल
. कॉम्प्लान के 1224 छोटे पैकेट
. हॉर्लिक्स के 360 बड़े पैकेट
. कॉम्प्लान के 30 बड़े पैकेट
. ग्लूकॉन डी के 370 छोटे पैकेट
. बीयर शैंपू की 216 बोतल
. ग्लूकॉन डी की 10800 गोलियां
. वूमेन हॉर्लिक्स 12 पैकेट बड़े वाले
. हॉर्लिक्स के दो किलो वाले 48 बॉक्स
. केएसके पॉकेट डियो की 1200 पैकेट
. पार्क एवेंयू पॉकेट डियो की 2400 बोतल
. एक लेजर प्रिंटिंग मशीन, मोबाइल और भारी मात्रा में कई कंपनियों के स्टीकर बरामद हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button