सोमवती अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण
संभलकर रहें मिथुन समेत इन 4 राशियों के लोग

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगेगा. इस ग्रहण का समय भारत के समयानुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिस चलते पूरी तरह अंधकारमय नजर आएगा. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक ही समय पर एकदसूरे के बीच से गुजरते हैं. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाता है. ऐसे में कुछ भी शुभ काम, पूजा पाठ से जुड़ी चीजें नहीं की जाती हैं. ग्रहण के दौरान खाने पीने की भी मनाही होती है. तो चलिए जानते हैं ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए.
इस दिन सोमवती अमावस्या भी है। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका नकारात्मक प्रभाव मिथुन, कर्क समेत अन्य 4 राशियों पर पड़ने वाला है। इस दौरान राशियों को धन संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और वाद विवाद की स्थिति बन सकती है।
सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल दिन सोमवार को है और इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। सूर्य ग्रहण एक ऐसी घटना है, जिसका धर्म और विज्ञान दोनों में खास महत्व है। धार्मिक शास्त्रों में सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है, मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य राहु से ग्रसित हो जाते हैं और इस वजह से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लग जाती है। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। कुछ राशियों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ फलदायी रहेगा तो कुछ राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है…
मिथुन राशि पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव मध्यम फलदायी रहने वाला है। इस दौरान धन के लेन देन से लेकर वाहन चलाने तक कई मामलों में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ मेहनत से कमाए गए धन को सावधानी से खर्च करने की आवश्यकता है अन्यथा कर्ज लेने की स्थिति बन कती है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां बढ़ सकती है, जिसकी वजह से आपकी खुशियां कम हो सकती हैं। सूर्य ग्रहण के प्रभाव से आपके प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है, जिसकी वजह से आपके जीवन में समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।
कर्क राशि पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव
सोमवती अमावस्या के दिन लग रहे सूर्य ग्रहण का प्रभाव कर्क राशि वालों के लिए मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस दौरान कभी कभी स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर जा सकती है और आप जिस चीज की उम्मीद लगाकर बैठे हों, उसमें आपको निराशा मिल सकती है। नौकरी पेशा जातक इस दौरान संभलकर कार्य करें अन्यथा बिना वजह विवाद की स्थिति बन सकती है और कार्यक्षेत्र में आपको कड़ा संघर्ष भी करना पड़ सकता है। अगर आप साझेदारी में बिजनस करते हैं तो आपको बिजनस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और धन संबंधित मामलों में भी देखभाल की जरूरत है।
वृश्चिक राशि पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव वाला रहने वाला है। इस दौरान पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही आपको निवेश करने से बचने की सलाह भी दी जाती है अन्यथा नुकसान होने की आशंका बन रही है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो परिवार के सदस्यों के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा जातक अगर नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो इस दौरान आपको रूकने की सलाह दी जाती है। साथ ही आपके कामकाज में भागदौड़ की स्थिति भी बन सकती है, जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
कुंभ राशि पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुंभ राशि वालों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इस दौरान अपने साथ साथ अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। साथ ही ग्रहण के प्रभाव से काम को लेकर आपके अंदर संतुष्टि की भावना कम देखने को मिलेगी और आप पर काम का अधिक दबाव भी रहेगा। इस दौरान आप बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए काम में भागदौड़ की स्थिति ज्यादा रहेगी लेकिन लाभ औसत से भी कम मिलेगा। इस अवधि में धन का लेन देन और निवेश करने से बचें अन्यथा आपका धन फंस सकता है। अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके वैधानिक पहलुओं की गंभीरता से सोच विचार कर लें।
सूर्यग्रहण पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएंः
1. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
2. इस दौरान खाना-पीना मना होता है.
3. गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी छीलना, काटना नहीं चाहिए.
4. माना जाता है कि पानी में कुछ बूंदे तुलसी के या पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.
5. वे लोग जो बीमार हैं या जो बुजुर्ग हैं उन्हें इस दौरान उपवास नहीं करना चाहिए.
6. इस दौरान खाने में आप मेवे ले सकते हैं. यह कम मात्रा में खाने पर भी शरीर को पूरी एनर्जी देंगे.
7. महिलाओं को ग्रहण के दौरान सात्विक भोजन लेने की सलाह दी जाती है.