लंदन से गोरखपुर आये युवक का बैग चंद घंटों में ढूंढ निकाला गोरखपुर पुलिस ने !
विदेशी नागरिक ने पुलिस का आभार जताया

गोरखपुर (यूपी):गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर खाकी का मान बढ़ाया है. दरअसल इस विदेशी नागरिक पुलिस स्टेशन पहुंचा था. उसने बताया कि उसका बैग चोरी हो गया है. वह लंदन से सर्वे करने के लिए भारत आया है. पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. चंद घंटों में ही पुलिस ने उसका खोया हुआ बैग ढूंढ़ निकाला.
गोरखपुर के कैंट थाना पुलिस ने शनिवार को लंदन से भारत आये युवक का दिल जीत लिया. पुलिस ने उसका खोया हुआ बैग मजह चंद घंटों की भीतर ही ढूंढ निकाला. इसके बाद विदेशी नागरिक ने पुलिस का आभार जताया और जमकर तारीफ भी करने लगा.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता के दौरान बरामद विदेशी नागरिक के बैग को उसके सुपुर्द किया है. एसपी सिटी ने बताया है कि लंदन से आर्कियोलॉजिकल सर्वे करने भारत आए ब्रिटिश नागरिक के महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत 2 लाख की कीमत का सामान गायब हो गया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी सिटी के निर्देश पर विदेशी नागरिक के सामान को बरामद करने के लिए कैंट पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आस-पास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया.
विदेशी ने की पुलिस की तारीफ
चंद घंटों के प्रयास के बाद पुलिस को एक ऑटो की पहचान मिली, जिसमें ब्रिटिश नागरिक का बैग गायब हुआ था. पुलिस ने ऑटो समेत सभी सामान बरामद कर लिया. जब युवक को उसका बैग वापस मिला तो वह भावुक हो गया और पुलिस का धन्यवाद किया. इसके बाद ब्रिटिश नागरिक को सामान देकर पुलिस ने उसके गंतव्य के लिए काठमांडू रवाना कर दिया.