गुंजन सोनी! जिन्हें यूट्यूब ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

भारत के लिए नए कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर की घोषणा

मुम्बई : गुंजन सोनी को यूट्यूब इंडिया का नया कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। लगभग दो दशकों के अपने करियर में उन्होंने दुनिया भर के उद्योगों, महाद्वीपों और विभिन्न भूमिकाओं में नेतृत्व का एक आदर्श उदाहरण पेश किया है। अपने करियर की शुरुआत मैकिंज़ी एंड कंपनी से करने वाली सोनी, वहां कंज्यूमर और मार्केटिंग प्रैक्टिस की पार्टनर बनीं।

यूट्यूब इंडिया में अपनी नई भूमिका को लेकर गुंजन सोनी ने लिंक्डइन पर लिखा, “यह देखना बेहद प्रेरणादायक है कि यूट्यूब कैसे क्रिएटर्स को सशक्त बनाता है और पूरे भारत में लाखों लोगों को जोड़ता है। मैं इस नींव पर आगे काम करने, नवाचार को बढ़ावा देने और प्लेटफॉर्म की भूमिका को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हूं, ताकि क्रिएटर्स नई कहानी कहने की संभावनाओं को खोल सकें और वैश्विक दर्शकों तक पहुंच बना सकें।”

यूट्यूब के विकास में लाएंगी नया जोश
सोनी ने आगे कहा कि यूट्यूब में बहुत संभावनाएं हैं—चाहे वह क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच संबंधों को नया रूप देना हो, वीडियो कॉमर्स और शॉपिंग को बढ़ाना हो, या शॉर्ट्स और कनेक्टेड टीवी के जरिए नई तरह की एंगेजमेंट को बढ़ावा देना हो।

फैशन ई-कॉमर्स से स्टोरीटेलिंग तक का सफर
गुंजन सोनी ने मिंत्रा में भारत के शुरुआती फैशन ई-कॉमर्स क्रांति को आकार दिया था, जब ऑनलाइन शॉपिंग का विचार ही नएपन से भरा था। स्टार इंडिया में EVP के रूप में उन्होंने कहानी कहने और तकनीक के संगम पर काम किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button