चैंपियंस ट्रॉफी तक कितने मैच खेलेगा भारत, आज ही नोट कर लें पूरा शेड्यूल !

भारत क्रिकेट टीम शेड्यूल टेस्ट ODI T20I भारत नेशनल क्रिकेट टीम : वनडे में गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की शुरुआत भले ही खराब हुई हो, लेकिन अभी इस दिग्गज के सामने कई उपलब्धियों को हासिल करने का मौका है. गंभीर और टीम इंडिया के लिए आने वाला समय काफी व्यस्त होने वाला है.

भारत क्रिकेट टीम शेड्यूल टेस्ट ODI T20I भारत नेशनल क्रिकेट टीम : भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़-रोहित शर्मा युग के बाद अब गौतम गंभीर-रोहित शर्मा युग की शुरुआत हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के पाद टीम इंडिया सातवें स्थान पर है. टी20 फॉर्मेट में उसका फॉर्म शानदार है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट में टीम की कमान संभाली. उन्होंने भी सफलता के सिलसिले को जारी रखा. नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर उन्होंने श्रीलंका में टी20 सीरीज जीत ली. हालांकि, रोहित शर्मा को ऐसी सफलता नहीं मिली. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई. 50 ओवर के फॉर्मेट में गंभीर की शुरुआत खराब हुई.

व्यस्त होने वाला है आने वाला समय

वनडे में गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की शुरुआत भले ही खराब हुई हो, लेकिन अभी इस दिग्गज के सामने कई उपलब्धियों को हासिल करने का मौका है. गंभीर और टीम इंडिया के लिए आने वाला समय काफी व्यस्त होने वाला है. अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई टेस्ट और टी20 वनडे सीरीज होने हैं. हालांकि, टीम इंडिया को सिर्फ एक ही वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा. इसे लेकर काफी चिंता बनी हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 50 ओवर के फॉर्मेट में होना है और भारत को इसमें सिर्फ 3 ही मैच टूर्नामेंट से पहले खेलने हैं.

3 देशों से टेस्ट सीरीज

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (ICC चैंपियंस ट्रॉफी) से पहले 3 देशों से टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश (भारत वर्सस बांग्लादेश सीरीज )और न्यूजीलैंड (भारत वर्सस न्यूजीलैंड सीरीज ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. उसके बाद सबसे कठिन सीरीज ऑस्ट्रेलिया (भारत वर्सस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज )  में होनी है. वह भारत 5 टेस्ट मैच खेलेगा. टीम इंडिया ने अपने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर कंधों पर उस क्रम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. टीम इंडिया (भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर  2024-25) वहां सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी.

टी20 मैचों की भी भरमार

भारत को टेस्ट से भी ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 12 मुकाबले खेलने हैं. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3, साउथ अफ्रीका (भारत वर्सस साउथ अफ्रीका सीरीज ) के खिलाफ 4 और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने हैं. इनमें से बांग्लादेश और इंग्लैंड से सीरीज घरेलू मैदान पर होंगे. वहीं, साउथ अफ्रीका की जमीन पर 4 मुकाबले होने हैं.

वनडे में सिर्फ 3 मैच

शेड्यूल में सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि टीम इंडिया को सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेलने हैं. फरवरी -मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. हालांकि, भारतीय टीम के वहां जाने पर अभी संशय बरकरार है. अगर टीम इंडिया वहां नहीं जाती है तो उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं. ऐसे में एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर करनी होगी. तब भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड (भारत वर्सस इंग्लैंड सीरीज ) के खिलाफ फरवरी में 3 वनडे मैच खेलने हैं.

भारत नेशनल क्रिकेट टीम शेड्यूल : चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत का शेड्यूल
तारीख मैच खिलाफ जगह समय
19-23 सितंबर पहला टेस्ट बांग्लादेश चेन्नई 9:30 AM
27 सितंबर-1 अक्टूबर दूसरा टेस्ट बांग्लादेश कानपुर 9:30 AM
6 अक्टूबर पहला टी20 बांग्लादेश धर्मशाला 7:00 PM
9 अक्टूबर दूसरा टी20 बांग्लादेश नई दिल्ली 7:00 PM
12 अक्टूबर तीसरा टी20 बांग्लादेश हैदराबाद 7:00 PM
16-20 अक्टूबर पहला टेस्ट न्यूजीलैंड बेंगलुरु 9:30 AM
1-5 नवंबर दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड पुणे 9:30 AM
8 नवंबर पहला टी20 साउथ अफ्रीका डरबन
10 नवंबर दूसरा टी20 साउथ अफ्रीका गकेबरहा
13 नवंबर तीसरा टी20 साउथ अफ्रीका सेंचुरियन
15 नवंबर चौथा टी20 साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग
22-26 नवंबर पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया पर्थ 8:00 AM
6-10 दिसंबर दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 9:30 AM
14-18 दिसंबर तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन 5:30 AM
26-30 दिसंबर चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 5:30 AM
3-7 जनवरी पांचवां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया सिडनी 5:30 AM
22 जनवरी पहला टी20 इंग्लैंड चेन्नई 7:00 PM
25 जनवरी दूसरा टी20 इंग्लैंड कोलकाता 7:00 PM
28 जनवरी तीसरा टी20 इंग्लैंड राजकोट 7:00 PM
31 जनवरी चौथा टी20 इंग्लैंड पुणे 7:00 PM
2 फरवरी पांचवां टी20 इंग्लैंड मुंबई 7:00 PM
6 फरवरी पहला वनडे इंग्लैंड नागपुर 1:30 PM
9 फरवरी दूसरा वनडे इंग्लैंड कटक 1:30 PM
12 फरवरी तीसरा वनडे इंग्लैंड अहमदाबाद 1:30 PM

Related Articles

Back to top button