पाखंडी पूजा करते हैं, मैं पाखंडी नहीं! – सपा नेता रामगोपाल यादव
अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक पर बीजेपी सरकार पर हमला

लखनऊ: अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पहली बार रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्य की किरणों ने तिलक किया गया है। इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना भी की गई। इसका सीधा प्रसारण अयोध्या समेत पूरे देश में किया गया है। वहीं पीएम मोदी ने श्रीराम नवमी पर श्रीराम लला के सूर्य तिलक के ऑनलाइन दर्शन किए। उधर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. राम गोपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भगवान का नाम लेता हूं, दिखावा नहीं करता। पाखंडी लोग ये सब करते हैं।
सपा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि रामनवमी हमेशा से ही बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है। रामनवमी को कुछ लोगों ने पेटेंट करा लिया है, यह उनकी बपोती नहीं है। उन्होंने कहा कि रामनवमी करोडों लोग हजारों सालों से मनाते चले आ रहे हैं और सिर्फ एक राम मंदिर नहीं है। इस देश में पहले से ही हजारों राम मंदिर हैं। इसके साथ समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने बीते 22 जनवरी को दिव्य भव्य राम मंदिर निर्माण के उद्घाटन और श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी जमकर हमला बोला है।
भगवान राम का असली भक्त हूं- राम गोपाल
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि अधूरी प्राण प्रतिष्ठा की गई है, इसके खिलाफ शंकराचार्य भी थे। इसके साथ ही प्रो. राम गोपाल ने कहा कि भगवान राम उन्हें (भाजपा को) सजा देंगे। वहीं रामनवमी पर पूजा करने के सवाल पर सपा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि मैंने किसी की पूजा नहीं की। मैं हमेशा भगवान का नाम लेता हूं। मैं भगवान का असली भक्त हूं, दिखावा नहीं करता हूं। पाखंडी नहीं हूं। पाखंडी लोग ही ये सब करते हैं। बता दें, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने का फैसला लिया था। इससे नाराज होकर कई मौजूदा विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगवात कर ली थी।