‘जरूरत पड़ी तो ‘अग्निवीर’ योजना में करेंगे बदलाव’ – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सरकार का प्रयास ‘अग्निवीरों का भविष्य’ सुरक्षित रहे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो उनकी सरकार अग्निवीर भर्ती योजना में “परिवर्तन के लिए तैयार” है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में युवाओं की अहमियत पर जोर देते हुए अग्निपथ योजना का बचाव किया। उन्होंने कहा, “सेना में युवा होना जरूरी है। मुझे लगता है कि युवाओं में ज्यादा जोश होता है। वे टेक्नॉलजी को भी बेहतर समझते हैं। हमने उनके भविष्य की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। जरूरत पड़ने पर हम और बदलाव भी करेंगे।”
‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा
‘आत्मनिर्भर भारत’ को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारत को इंजन बनाने वाला और निर्यात करने वाला देश बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, “मैंने DRDO से पूछा है कि भारत में किस तरह के इंजन बनाए जा सकते हैं और कौन से देश टेक्नॉलजी ट्रांसफर करने के लिए तैयार हैं। अब हम भारत में ही इंजन बनाना चाहते हैं। हम भारत को इंजन का निर्यातक देश बनाना चाहते हैं। इंजन भारत में और भारतीयों द्वारा ही बनाए जाएंगे।”
सीमाओं की सुरक्षा पर भरोसा
विपक्ष के चीन द्वारा भारतीय जमीन हड़पने के दावे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा होना चाहिए। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारा देश और उसकी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।”
राजनाथ के बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रक्षा राजनाथ सिंह द्वारा ‘अग्निपथ’ योजना के बारे में दिए गए बयान को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के बाद अब चुनाव के चलते इस योजना में खामियां स्वीकारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इसके लिए युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।