भारत का आकाश, टारगेट सेट, दुश्मन का बचना मुश्किल

विमान के तबाह होने के बाद हवा में धुएं का गुबार

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर देशवासी का सीना चौड़ा हो जाएगा। लेकिन यह वीडियो चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ा देगा। दरअसल सेना ने आज भारत की आत्मनिर्भरता की दस्तक खुले आसमान में दी है। आज भारत की ‘आकाश मिसाइल’ की गर्जना से पूरा आसमान गूंजा है। सेना ने आकाश मिसाइल सिस्टम का वीडियो शेयर कर दुनिया को बता दिया है कि भारत आज रक्षा क्षेत्र में किसी भी ताकतवर देश से कम नहीं है।

आकाश-एनजी सिस्टम अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है जो उच्च गति, फुर्तीले हवाई खतरों को रोकने में सक्षम है।
आकाश मिसाइल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से डेवलप सिस्टम है और बीते एक दशक से अधिक समय से सर्विस में है। आकाश टीम की ओर से मिसाइल के कई एडवांस्ड वर्जन तैयार किए जा रहे हैं।

आकाश एक शॉर्ट रेंज वाली सर्फेस टू एयर यानी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसकी रेंज 25 किलोमीटर की है, यानी इतनी दूरी पर मौजूद किसी भी टारगेट को आसानी से तबाह किया जा सकता है। एक समय था जब विदेशों से खरीदे जाने वाले रक्षा उत्पादों में इस तरह का मिसाइल सिस्टम प्रमुख हुआ करती था। लेकिन आज भारत खुद ऐसी मिसाइल का निर्माण अपनी धरती पर कर रहा है।

यह देश के लिए गौरव की बात है
आकाश मिसाइल सिस्टम की टारगेट को खत्म करने की क्षमता 88 फीसदी है, जिसे 98.5 फीसदी तक किया जा सकता है। मिसाइल सिस्टम में लॉन्चर, मिसाइल, कंट्रोल सेंटर, एक इंटीग्रल मिशन गाइडेंस सिस्टम, एक मल्टीफंक्शनल फायर कंट्रोल रडार, एक आर्मिंग एंड एक्सप्लोजन सिस्टम और डिजिटल ऑटोपायलट जैसे उपकरण लगे हुए हैं।

मध्य पूर्व में ऐसे कई देश हैं जिन्होंने आकाश हथियार प्रणाली की दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने इसकी क्षमताओं और परीक्षणों में भी रुचि ली है।
एक तरह जहां आकाश वेपन सिस्टम को DRO की ओर से स्वदेशी रूप से डिजाइन और डेवलप किया गया है, दूसरी ओर अन्य उद्योगों के साथ पब्लिक डिफेंस सेक्टर की ओर से इसे प्रोड्यूस किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button