शाहजहांपुर के जितिन गंगवार का यूपी बोर्ड से प्रदेश में दसवां स्थान

देखें हाईस्कूल टॉप-10 की सूची

शाहजहांपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 85.54 तथा इंटरमीडिएट का 81.81 प्रतिशत रहा। तिलहर के जितिन गंगवार ने 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल में प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। जितिन ने पूर्णांक 600 में से 581 नंबर पाए हैं।

पांच घंटे तनावमुक्त पढ़ाई करके पाई सफलता
हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान हासिल करने वाले जितिन गंगवार तनावमुक्त पढ़ाई को अपनी सफलता का सूत्र बताते हैं। तिलहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र जितिन ने बताया कि उन्होंने कोचिंग की बजाये सेल्फ स्टडी पर जोर दिया।

जितिन के मुताबिक, वह स्कूल के बाद घर पर पांच घंटे पढ़ते थे। खेलकूद के लिए भी वक्त निकालते थे। मनोरंजन के लिए यू-ट्यूब का सहारा लेते थे। उन्होंने बताया कि वह अन्य सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल नहीं करते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।
विज्ञापन

जिले में इतने विद्यार्थी हुए पास
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 124 केंद्र बनाए गए थे। इन सभी केंद्रों के लिए हाईस्कूल के 44121 तथा इंटरमीडिएट के 35170 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 41050 छात्र-छात्राओं ने जहां हाईस्कूल, वहीं 33228 ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी।

डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि जिले में हाईस्कूल के 35116 और इंटरमीडिएट के 27184 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। उन्होंने कम नंबर प्राप्त करने और अनुत्तीर्ण रहने वाले छात्र-छात्राओं को हिम्मत से काम लेने और आगे से कड़ी मेहनत कर अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
शाहजहांपुर में हाईस्कूल के टॉपर
1. जितिन गंगवार, – 96.83 प्रतिशत अंक
2. शगुन सिंह – 96.50 प्रतिशत अंक
3. श्रेया यादव- 96.00 प्रतिशत अंक
3. आदित्य राजपूत – 96.00 प्रतिशत अंक
4. अवनीश यादव – 95.50 प्रतिशत अंक
5. गार्गी चौहान – 95.17 प्रतिशत अंक
5. रचित सिंह – 95.17 प्रतिशत अंक
6. कुनाल – 95 प्रतिशत अंक
6. शीबू सलमानी – 95 प्रतिशत अंक
7. प्रिंस सिंह – 94.17 प्रतिशत अंक
7. अंशिका शर्मा – 94.17 प्रतिशत अंक
7. प्रांजल वर्मा – 94.17 प्रतिशत अंक
7. शैफाली अली – 94.17 प्रतिशत अंक
8. आर्यन वर्मा – 94 प्रतिशत अंक
8. सरल त्रिवेदी – 94 प्रतिशत अंक
8. राज भारद्वाज – 94 प्रतिशत अंक
8. रोहित कुमार – 94 प्रतिशत अंक
8. स्नेहा चौहान – 94 प्रतिशत अंक
8. ज्योत्सना मिश्रा – 94 प्रतिशत अंक
8. रूपांशी वर्मा – 94 प्रतिशत अंक
9. लव शुक्ला – 93.83 प्रतिशत अंक
9. आध्या पांडे – 93.83 प्रतिशत अंक
9. आराध्या – 93.83 प्रतिशत अंक
9. दृष्टि गुप्ता – 93.83 प्रतिशत अंक
9. आयशा पटेल – 93.83 प्रतिशत अंक
10. आदर्श प्रजापति – 93.67 प्रतिशत अंक
10. प्रतिभा गंगवार – 93.67 प्रतिशत अंक
10. शिवम पाल – 93.67 प्रतिशत अंक
10. नंदिनी – 93.67 प्रतिशत अंक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button