लोकसभा चुनाव 24: मोदी चुनावी प्रचार के लिए यूपी के अमरोहा पहुंचे
पीएम ने किया क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जिक्र

अमरोहा: एक तरफ जहां देश के अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव के पहले चरण मतदान जारी हैं तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए यूपी के अमरोहा पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा ‘अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा ‘आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, वो अवश्य वोट करें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए अपना सन्देश सोशल मीडिया पर प्रेषित किया हैं। पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!’
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक महंत भागवत ने मतदान कर दिया हैं। (PM Modi’s special appeal to new voters) नागपुर में वोट करने के बाद मतदान केन्द्र से बाहर आये भागवत ने मीडिया से बात की और कहा कि, मतदान करना हम सबका अधिकार हैं और यह 100 फ़ीसदी होना चाहिए। मैंने अपना वोट दे दिया हैं।