(लखनऊ) अकबरनगर बवाल: पथराव करने वाले 10 उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगीं

लखनऊ:अकबरनगर बवाल के मामले में पुलिस ने वीडियो, फोटो की मदद से नामजद आरोपियों के अलावा दस उपद्रवियों की पहचान कर ली है। इनकी तलाश में दबिश जारी है। पुलिस दर्जनों वीडियो व फाटो से और अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास में लगी है।

बीते रविवार को अकबरनगर में एलडीए ने सम्राट फर्नीचर की अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग ध्वस्त की थी। इसके बाद इलाकाई लोगों ने टीम पर जमकर पथराव किया था। एलडीए की टीम व पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई थी।

मामले में एलडीए की ओर से सात पर नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर बलवा, हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने आदि धाराओं में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सम्राट फर्नीचर के मालिक अरशद वारसी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि छह अन्य फरार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button