नेपाल और पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों के CM और LG संग अमित शाह की बैठक

छुट्टी पर गए जवानों को बुलाया वापस

नई दिल्ली : पाकिस्तान और नेपाल से सटी भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल हुए। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई और इसका उद्देश्य भारत की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करना था। सूत्रों के अनुसार, बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, साथ ही लद्दाख के उपराज्यपाल भी इस चर्चा में शामिल रहे।

छुट्टी पर गए जवानों को बुलाया वापस
गृह मंत्री शाह ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) को निर्देश दिया है कि वे अपने छुट्टी पर गए जवानों को तत्काल ड्यूटी पर वापस बुलाएं। साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने और सीमा इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

SDRF को भी अलर्ट रहने का निर्देश
इस हाई लेवल बैठक में अमित शाह ने राज्यों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और एनसीसी जैसे राहत और बचाव बलों को अलर्ट पर रखने को कहा गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में निगाह रखने का भी निर्देश
इसके साथ ही शाह ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर राष्ट्र विरोधी प्रचार पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने और संवेदनशील बिंदुओं पर निर्बाध संचार और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहलगाम आतंकी हमले के बाद से है। मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाएं हैं। भारत ने पाकिस्तान से ये बदला 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का लिया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया
अमित शाह ने कहा कि हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (POK) में किए गए आतंकी ठिकानों पर हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब हैं। उस हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।

देश के अंदर की गईं मॉक ड्रिल
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। भारत ने सीमा पर सेना को अलर्ट कर दिया है। देश के अंदर भी जगह-जगह मॉक ड्रिल की जा रही हैं।

गृह मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मोदी सरकार भारत की एकता, संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button