राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं की संख्या में 6 फीसदी से अधिक की वृद्धि
2019 के आम चुनावों की तुलना में 8.85 लाख अधिक मतदाता

नई दिल्ली : 2019 के संसदीय चुनावों के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं की संख्या में 6 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने मंगलवार को बताया कि 25 मई को होने वाले चुनाव में सात लोकसभा सीटों के लिए 1.52 करोड़ से अधिक लोग वोट डालने के पात्र होंगे। वहीं पांच साल पहले यह संख्या 1.43 करोड़ थी। ये आंकड़ा 2019 के आम चुनावों की तुलना में 8.85 लाख अधिक है। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या में दर्ज की गई बढ़ोतरी पुरुषों की तुलना में अधिक है। पिछले पांच वर्षों के दौरान दिल्ली में लगभग 3.4 लाख नए पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग के लिए खुद को रजिस्टर किया। ये 2019 की तुलना में 4.3 फीसदी अधिक है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने मंगलवार को बताया कि 25 मई को होने वाले चुनाव में सात लोकसभा सीटों के लिए 1.52 करोड़ से अधिक लोग वोट डालने के पात्र होंगे. वहीं पांच साल पहले यह संख्या 1.43 करोड़ थी. ये आंकड़ा 2019 के आम चुनावों की तुलना में 8.85 लाख अधिक है. उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या में दर्ज की गई बढ़ोतरी पुरुषों की तुलना में अधिक है. कृष्णमूर्ति ने बताया कि पश्चिम दिल्ली में सबसे ज्यादा (25,87,977) वोटर्स हैं वहीं नई दिल्ली सीट पर सबसे कम (1525071) मतदाता हैं.