प्राइवेट गाड़ियों के लिए सालाना पास जारी होगा- केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

सैटेलाइट टोल सिस्टम! कैसे काम करेगा आपका सालाना पास?

नई दिल्ली : फास्टैग में बार-बार रीचार्ज करने की टेंशन अब खत्म होने जा रही है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि फास्टैग का सालाना पास जारी किया जाएगा, जिसकी कीमत 3 हजार रुपये होगी. इस पास से आप 200 यात्राएं कर सकते हैं. इसे लेकर फिलहाल लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. जिनमें एक सवाल ये भी है कि सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू होने के बाद ये पास कैसे काम करेगा? आइए हम आपको हर सवाल का जवाब देते हैं.

कैसे काम करेगा सालाना पास?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है. यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा. उन्होंने साफ किया है कि ये पास कार, जीप और वैन जैसे प्राइवेट वाहनों के लिए है. इसके लिए जल्द र NHAI/MoRTH की वेबसाइट्स पर एक लिंक जारी होगा, जिससे लोग अपना पास ले सकते हैं.

सैटेलाइट टोल सिस्टम के साथ भी करेगा काम?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई बार बता चुके हैं कि जल्द ही सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम लागू होने वाला है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि ऐसा होने के बाद फास्टैग का ये सालाना पास कैसे काम करेगा. दरअसल इसमें कुछ भी बदलाव नहीं होगा, सैटेलाइट से ये काउंट हो जाएगा कि आपने कितनी बार यात्रा की है, जिसके बाद ये नंबर आपके फास्टैग पास में जुड़ता रहेगा. जैसे ही आपकी 200 यात्रा पूरी होंगी, आपको इसके बाद इसे रिन्यू करवाना पड़ेगा या फिर आप रीचार्ज भी कर सकते हैं.

कब लागू हो रहा है ये सिस्टम?
सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम कब से लागू हो रहा है, अब तक इसका ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि इसे जल्द देशभर में लागू किया जा सकता है. इससे टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ कम होगी और लोगों को सफर करने में आसानी रहेगी. कैमरे आपकी नंबर प्लेट से जानकारी लेंगे और आपने जितना सफर किया है, उसके हिसाब से आपके अकाउंट या फास्टैग से पैसे काट लिए जाएंगे.

टोल पास बनाने का फैसला भी इसीलिए लिया गया है, क्योंकि कई लोग रीचार्ज नहीं होने पर लंबा जाम लगा देते हैं, जिससे बाकी लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में पास होने पर आप बिना किसी टेंशन के कहीं भी घूमने निकल सकते हैं. जल्द पास बनने का प्रोसेस भी शुरू होने जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button