छठे चरण में करीब 59.6 फीसदी हुआ मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, कश्मीर ने भी बनाया रेकॉर्ड

नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच लाखों लोगों ने अपना वोट दिया। शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम पौने 8 बजे तक के आकलन के अनुसार छठे चरण में 59.6 प्रतिशत मतदान हुआ। आज दिल्ली की सातों सीटों पर भी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू और कश्मीर में हुई। हालांकि पिछले चुनावों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में वोटिंग प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ है।
कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे ज्यादा मतदान बंगाल में दर्ज किया गया है. यहां 78.14 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा झारखंड में 63.27%, ओडिशा में 60.07%, हरियाणा में 59.27%, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 55.69%, उत्तर प्रदेश में 54.03%, बिहार में 54.46% और जम्मू-कश्मीर में 52.77% वोटिंग हुई है.
जम्मू-कश्मीर में रेकॉर्ड मतदान
जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 58 रहा। 35 वर्षों में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। वर्ष 2014 में दर्ज किए गए मतदान के पिछले उच्चतम आंकड़े से 9 प्रतिशत अधिक है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
कई बड़े नेताओं ने किया मतदान
आज छठे चरण में दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान हुआ। दिल्ली में कई बड़े नेता वोट देने पहुंचे। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस, जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं
पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। 2019 के लोकसभा चुनाव में आठ सीटों में से भाजपा ने पांच और टीएमसी ने तीन सीटें जीती थीं।