उत्‍तराखंड के आयुर्वेद विवि के अस्पतालों में आज से ओपीडी ठप!

कॉलेज के शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण सेवाओं का बहिष्कार

देहरादून : उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक कालेज और हर्रावाला स्थित मुख्य परिसर में संचालित अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं शुक्रवार से प्रभावित रहेंगी।

चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज फैकल्टी अब चिकित्सीय कार्यों से भी बहिष्कार करेगी। इसके तहत रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। फैकल्टी शिक्षण और प्रशासनिक कार्यों का पहले ही बहिष्कार कर रही है।

अब ओपीडी में सेवाएं ठप होने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार और महासचिव प्रो. कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बीते तीन वर्षों से वेतन भुगतान को लेकर लगातार लापरवाह रहा है।

शासन द्वारा समय-समय पर मांगी गई जानकारियां भी समय पर नहीं भेजी जातीं, जिससे वित्तीय स्वीकृति में बाधा आती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को बीते चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। घर चलाना मुश्किल हो गया है।

एसोसिएशन ने मांग की है कि वेतन भुगतान के लिए कोई स्थायी और पारदर्शी व्यवस्था तैयार की जाए, ताकि भविष्य में बार-बार इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button