पहलगाम हमले का होगा फैसला?

दिल्ली : पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग की जिसमें रक्षामंत्री CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पीएम मोदी ने एक घंटे से ज़्यादा देरी तक चर्चा की। NSA अजित डोवल भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी है कि पाकिस्तान के खिलाफ वो जो चाहे फैसले ले सकती है। पीएम मोदी ने अचानक ये हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़े सबसे बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस मीटिंग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे और उनके साथ चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ मौजूद रहे। तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी थे। इस मीटिंग पर सबकी निगाहें टिकी थीं।

पीएम ने कहा, सेना अपने हिसाब से टारगेट तय करें

पीएम मोदी ने आज के हाईलेवल मीटिंग के बाद कहा कि मुझे अपनी सेना पर पूरा भरोसा है, पाकिस्तान को सेना अपने हिसाब से जवाब दे। पाकिस्तान पर फैसला लेने के लिए सेना आजाद है। पीएम मोदी ने देश की तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया और कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौनसे हों, और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

आतंक बर्दाश्त नहीं-कहा था पीएम ने

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ लहजे में कहा था कि किसी भी हाल में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे जब पहलगाम में आतंकियों ने नापाक हरकत के अंजाम दिया और 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button