पाकिस्तान का भारत की डिफेंस वेबसाइट्स हैक करने का दावा!
भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत पर साइबर हमले की कोशिश की है. भारत की कई रक्षा वेबसाइटों को हैक कर लिया गया है. ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ ट्विटर हैंडल के जरिए बड़ा दावा सामने आया है कि इस ग्रुप ने भारतीय रक्षा संस्थानों का संवेदनशील डेटा हैक कर लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (IDSA) से जुड़ी अहम जानकारियां, जिनमें डिफेंस कर्मियों के निजी डिटेल्स और लॉगिन क्रेडेंशियल्स शामिल हैं, लीक किए गए हैं.
इतना ही नहीं, हैकर्स ने रक्षा मंत्रालय के अधीन PSU आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को भी डिफेस कर दिया. वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा और अल खालिद टैंक की तस्वीरें लगाई गईं. इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर वेबसाइट को अस्थायी रूप से ऑफलाइन कर दिया गया है और इसकी साइबर ऑडिट शुरू कर दी गई है.
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ किसी भी अतिरिक्त हमले का पता लगाने के लिए साइबर स्पेस की एक्टिव होकर निगरानी कर रहे हैं, खासकर उन हमलों को जो पाकिस्तान से जुड़े खतरे पैदा करने वाले लोगों द्वारा प्रायोजित हो सकते हैं. आगे घुसपैठ की कोशिशों से बचने के लिए सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के उचित उपाय किए जा रहे हैं.
पाकिस्तान साइबर फोर्स हैंडल, जिसे अब रोक दिया गया है. उसने आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के एक वेबपेज की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जहां एक भारतीय टैंक की तस्वीर को पाकिस्तानी टैंक से बदल दिया गया था. हैंडल ने ये भी दावा किया है कि उसके पास मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस की वेबसाइट पर 1,600 उपयोगकर्ताओं के 10 जीबी से अधिक डेटा तक की पहुंच थी.