गाजा के लोग खाने-पीने के लिए बाहरी मदद पर निर्भर

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय अधिकारी टॉम फ्लेचर ने मंगलवार को इजरायल पर गाजा में ‘जानबूझकर और बेशर्मी से’ अमानवीय हालात थोपने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इजरायल की कार्रवाइयों से गाजा में भुखमरी का खतरा बढ़ गया है। यह गाजा युद्ध के दौरान किसी उच्च-स्तरीय यूएन अधिकारी का सबसे सख्त बयान है। फ्लेचर, जो यूएन ऑफिस फॉर द कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स के प्रमुख हैं, ने सिक्योरिटी काउंसिल को बताया कि पिछले 10 हफ्तों से इजरायल ने गाजा में सभी मानवीय सहायता रोक दी है।

इजरायल ने आरोपों को सिरे से किया खारिज
फ्लेचर ने इस ‘नरसंहार’ रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत बताई। इजरायल ने जवाब में इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह ‘हमास आतंकी संगठन’ को समर्थन देने वाली कोई सहायता व्यवस्था स्वीकार नहीं करेगा। फ्लेचर ने कहा, ‘हमें सोचना चाहिए कि हम आने वाली पीढ़ियों को क्या जवाब देंगे, जब वे पूछेंगे कि हमने गाजा में 21वीं सदी की इस भयानक त्रासदी को रोकने के लिए क्या किया।’ फ्लेचर ने सिक्योरिटी काउंसिल से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, ताकि गाजा में मानवीय संकट को रोका जा सके।
‘सिर्फ 40 किमी दूर गोदामों में पड़ा है अनाज’
यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के गाजा निदेशक एंटोनी रेनार्ड ने बताया कि गाजा की एक-चौथाई आबादी भुखमरी के कगार पर है। एंटोनी रेनार्ड ने कहा कि गाजा की पूरी आबादी को खिलाने के लिए जरूरी खाना इजरायल, मिस्र और जॉर्डन के गोदामों में पड़ा है, जो गाजा से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है। लेकिन इजरायल की रोक की वजह से यह खाना गाजा नहीं पहुंच रहा। रेनार्ड ने कहा कि उनके गोदाम खाली हैं। अप्रैल में जहां वे 10 लाख लोगों को खाना दे रहे थे, अब सिर्फ 2.5 लाख लोगों को खाना दे पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही लोग एक वक्त का खाना भी नहीं पा सकेंगे।

‘…तो गाजा में भुखमरी शुरू हो सकती है’
खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि अगर इजरायल ने सहायता पर रोक नहीं हटाई और सैन्य अभियान बंद नहीं किया, तो गाजा में भुखमरी शुरू हो सकती है। इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन के मुताबिक, गाजा में करीब 5 लाख लोग भयानक भुखमरी का सामना कर रहे हैं, और 10 लाख अन्य लोग मुश्किल से खाना जुटा पा रहे हैं। जनवरी 2024 में, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इजरायल को गाजा में मौत, विनाश और नरसंहार रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आदेश दिया था।

‘गाजा के हालात के लिए हमास जिम्मेदार नहीं’
अमेरिका समर्थित एक नई संस्था, गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन, ने इजरायल के प्लान के मुताबिक एक नई सहायता वितरण प्रणाली का प्रस्ताव दिया है, लेकिन यूएन और अन्य सहायता समूहों ने इसे खारिज कर दिया। फ्लेचर ने इसे ‘सनकी तमाशा’ और ‘हिंसा व विस्थापन के लिए बहाना’ बताया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि अमेरिका गाजा में मदद पहुंचाने के लिए ‘रचनात्मक समाधान’ का समर्थन करता है, लेकिन यह तय करना चाहता है कि मदद हमास के हाथों में न जाए। हालांकि, सहायता अधिकारियों कहना है कि गाजा के हालात के लिए हमास जिम्मेदार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button