ट्रंप ने ईरान पर दोबारा हमले की चेतावनी दे डाली

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुलकर तारीफ की है। पुतिन ने ट्रंप को “साहसी नेता” बताया और कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस की ओर अपनी वापसी के रास्ते में कई कठिनाइयों का सामना किया और दो हत्या के प्रयासों से खुद को बचाया, जो उनके साहस का प्रमाण है। वहीं इस बीच ट्रंप ने यूरेनियम संवर्धन करने पर ईरान पर दोबारा हमले की चेतावनी दे डाली है।

ट्रंप का करता हूं सम्मान
पुतिन ने ट्रंप को कहा,‘‘वह साहसी हैं, दो हत्या के प्रयास झेले, हम उनके प्रयासों की सराहना करते हैं’’। रूसी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा, “मैं अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति का गहरा सम्मान करता हूं। व्हाइट हाउस की ओर उनकी वापसी आसान नहीं थी। वह एक साहसी व्यक्ति हैं, जिन्होंने दो बार हत्या के प्रयासों का सामना किया और जीवित बचे।”

ट्रंप की क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नीतियों को सराहा
पुतिन ने ट्रंप की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नीतियों की भी सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से अमेरिका के भीतर किए जा रहे आर्थिक व सामाजिक सुधारों और मध्य पूर्व तथा यूक्रेन में शांति बहाली के उनके प्रयासों की प्रशंसा की। पुतिन ने कहा, “वह अपने देश में जो कर रहे हैं और मध्य पूर्व व यूक्रेन में शांति के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, हम उसकी सराहना करते हैं।”

रूस-अमेरिका के रिश्तों में सुधार की संभावना
पुतिन के इस ताजा बयान को अमेरिका और रूस के बीच बदलते संबंधों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जहां एक ओर पश्चिमी देश रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं, वहीं पुतिन का यह बयान संकेत देता है कि वह ट्रंप के दोबारा सत्ता में लौटने को सकारात्मक रूप में देख रहे हैं।

ट्रंप भी कई बार कर चुके हैं पुतिन की तारीफ
ट्रंप और पुतिन के बीच व्यक्तिगत समीकरणों की चर्चा पहले भी होती रही है। ट्रंप भी पुतिन को कई बार “कुशल नेता” बता कर उनकी तारीफ कर चुके हैं। वहीं पुतिन भी ट्रंप के निर्णयों की तुलना में बाइडेन प्रशासन की विदेश नीति को कई बार “भ्रमित” कह चुके हैं। कुछ विश्लेषक यह भी मानते हैं कि पुतिन का यह बयान यूरोपीय नेताओं, विशेषकर नाटो समर्थकों, पर भी एक अप्रत्यक्ष कटाक्ष है, जो अमेरिका की नीतियों पर पूरी तरह निर्भर रहते हैं, लेकिन खुलकर समर्थन व्यक्त नहीं करते। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका और पश्चिमी जगत पुतिन के इस बयान पर किस तरह की प्रतिक्रिया देता है।

ट्रंप ने फिर दी ईरान पर हमले की धमकी
एक साक्षात्कार के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर फिर हमले की चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने दोबार यूरेनियम संवर्धन बढ़ाया तो अमेरिका फिर उसके न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला करेगा। ट्रंप के इस बयान से ईरान में दोबारा हलचल मच गई है।

खामेनेई की जान बचाने का दावा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की जान भी बचाई। ट्रंप ने कहा, मुझे पता था कि खामेनेई वास्तव में कहां छुपे हुए हैं। उनकी सटीक लोकेशन मुझे पता थी। ट्रंप ने इस दौरान एक बार फिर कहा कि अमेरिकी हमले में ईरान की तीनों न्यूक्लियर साइट्स नष्ट हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button