सपा-कांग्रेस वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते, वो हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जनता से कहा- उनकी राम-राम सभी बुजुर्गों और युवाओं तक पहुंचा दें

बाराबंकीः लोकसभा चुनाव के चारण चरण बीते चुके हैं अब केवल तीन चरण बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार कैंपेनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे और रैली की. इस दौरान उन्होंन विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘सपा को नई बुआ मिल गई हैं. सपा के शहजादे नई बुआ की शरण में हैं’ दरअसल, पीएम मोदी ने एक साथ अखिलेश यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर ले लिया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘विपक्ष मुझे हर रोज गाली देकर सो जाता है. सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. विपक्षी मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं. तीसरे टर्म में सरकार को कई बड़े फैसले लेने हैं.’ वहीं ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को समर्थन देने के ऐलान पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल वाली बुआ बाहर से समर्थन दे रही हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है. लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है. ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं.
जनता के वोट के कारण रामलला 500 साल बाद भव्य मंदिर में विराजित हुए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बार वोट करने वाले युवाओं को तो पता भी नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। ऐसा सिर्फ आपके एक वोट के कारण हुआ है।
उन्होंने कहा कि रामलला को टेंट में पहुंचाने वाले सपा-कांग्रेस वाले अब राममंदिर के फैसले को पलटने की बात कह रहे हैं। वो राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं। ऐसे लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनकी जमानत जब्त हो जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।
रैली स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। उनके पहुंचते ही समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।